पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर ने मेघनगर रेलवे स्टेशन पहुंचकर किया निरीक्षण, जानी समस्याएं

0

img-20161208-wa0042 img-20161208-wa0044झाबुआ लाइव के लिए मेघनगर से भूपेंद्र बरमंडलिया की रिपोर्ट-
पश्चिम रेलवे के जनरल मैनेजर जीसी अग्रवाल ने जिले के प्रमुख रेलवे स्टेशन मेघनगर का निरीक्षण कर यहां की मौलिक समस्याएं जानी। जीएम अपनी विशेष रेलगाड़ी से शाम यहां पहुंचे और आम लोगों सहित जनप्रनिधियों से मुलाकाम कर उनके ज्ञापन और मांग पत्र भी लिए। अधिकारियों का दल निरीक्षण रेल रुकते ही अपने-अपने विभाग के संबंध में जांच करने में जुटे गए। ट्रैक और ट्रैफिक विभाग के अधिकारियों ने रेलवे स्टेशन से लेकर रेलवे गेट 60बी तक ट्रैक के सिलीपाट और अन्य तकनकी सुधार के लिए जिम्मेदार अफसरों को निर्देशित किया। जीएम अग्रवाल ने स्टेशन के वैटिंग रूम, रेलवे कॉलोनी, स्टेशन पर बने प्याऊ आदि का निरीक्षण कर यहां साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त और बंद प्याऊ को चालू करने के निर्देश डीआरएम को दिए। इस दौरान जीएम ने ग्रुप डी और सी स्टाफ क्वॉर्टर्स को देखा और वहां रहने वाले कर्मचारियों से उनकी समस्याएं जानी किंतु वरिष्ठ अधिकारियों के सामने एक भी कर्मचारी ने अपनी बात नहीं रखी। मेघनगर में बनने वाले ओव्हरब्रिज के संबंध में शहर के लोगों ने अपनी बात जीएम तक पहुंचाई कुछ लोग पूर्व चयनित स्थल तथा कुछ उससे दूर ब्रिज बनाने की मांग कर रहे थे। वही एक महिला द्वारा भी जीएम अग्रवाल को आवेदन दिया और अपनी मांग रखी कि मेघनगर रेलवे स्टेशन एक बड़ा प्लेटफार्म है जहां प्रतिदिन सैकड़ो यात्रियों द्वारा अपनी यात्रा संपन्न की जाती है। साथ ही सभी यात्रियों को जैन तीर्थस्थल मोहनखेड़ा व भोपावर तीर्थ स्थल व धार, राजगढ़, मांडवगढ़ जाने के लिए इसी स्टेशन पर उतना पड़ता है। वही मेघनगर स्टेशन पर समीप से लगा गुजरात राज्य का दाहोद जिला है और कई प्राइवेट हॉस्पिटल है जहा पर अपना इलाज हेतु यहां से जाया जाता है, जिसमे अधिकांश बूढ़े-दिव्यांग एवं गर्भवती माताएं जाती है, जिन्हें शहर की और से प्लेटफार्म 02 व 03 में जाने हेतु कई दिक्कते का सामना करना पड़ता है जिससे दुर्घटना हो सकती है इसलिए प्लेटफार्म 02 व 03 पर जाने के लिए रेम्प का निर्माण किया जाए, ताकि आसानी से प्लेटफार्म पर जाया जा सके।

Leave A Reply

Your email address will not be published.