गांव को गंदगी की समस्या से मिलेगी निजात, ग्राम पंचायत ने शुरू किया नाली निर्माण

0

झाबुआ लाइव के लिए परवलिया से हरीश पांचाल की रिपोर्ट-
परवलिया गांव में सबसे बड़ी समस्या नाली नहीं होने से बस स्टैंड क्षेत्र में नाली का पानी फैला रहता था अब उसका समाधान होने जा रहा है। ग्राम पंचायत बस स्टैंड क्षेत्र व गांव के अंदर नाली निर्माण करने जा रही है। बस स्टैंड से नाली निर्माण का कार्य शुरू भी हो चुका है, लेकिन अब गांव में नाली निर्माण के दौरान उन लोगो का काफी नुकसान होगा जिसने नियम के विरुद्ध अपने घर या दुकान के सामने ज्यादा जगह घेरकर ओटले बना रखे हैं। अब नाली निर्माण के दौरान अवैध तरीके से अतिक्रमण किए हुए ओटले तोड़ दिए जाएंगे जिससे नाली निर्माण का कार्य सही तरीके से किया जाए और ग्रामीणों को इस समस्या से निजात मिल सके। वही अब देखना होगा कि पंचायत किस हद तक अतिक्रमण हटाएगा व नाली निर्माण करेगा। हालांकि ग्रामीणों का कहना है कि नाली निर्माण से समस्या का हल होगी इसलिए कोई आपत्ति नहीं ले रहे है, लेकिन उनका यह भी कहना है कि सबके साथ समान रूप से काम होना चाहिए एक का अतिक्रमण तोड़ा और दूसरे को छोड़ा तो इससे जनाक्रोश हो सकता है। लेकिन पंचायत नाली निर्माण में जिसका अतिक्रमण है उसे अब बख्शने के मूड़ में नहीं है। लेकिन ये तो उस वक्त पता चलेगा जब धीरे धीरे नाली निर्माण गांव के अंदर होगा। खैर, यह तो पंचायत सोच समझकर ही कदम उठाएंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.