करेंसी की कमी निरंतर बरकरार बैंक के पास पर्याप्त राशि नहीं निराश लौटे उपभोक्ता

0

 ग्राम बड़ी  खट्टाली में नर्मदा झाबुआ ग्रामीण बैंक में आदिवासी किसान व्यापारी बेहद परेशान देखे गए।  इस संबंध में आज मंगलवार को इस प्रतिनिधि ने बैंक के बाहर कहीं आदिवासियों से जानकारी प्राप्त की तो उन्होंने बताया कि उन्हें लगभग 4 दिन से बैंक में पैसा नहीं मिल रहा है। जिससे वह परेशान है कई कृषक ने बताया कि खाद एवं गेहूं का बीज लेने हेतु वह अपना ही पैसा बैंक में जब निकालने जाते हैं तो जवाब मिलता है करंसी का अभाव है!

बैंक प्रबंधक सीएस डावर ने बताया उन्हें पर्याप्त मात्रा में अन्य बैंकों से अन्य बैंकों से न्यू करंसी नहीं मिलने से वह भी समय पर कृषको को भुगतान नहीं कर पा रहे हैं। वास्तव में नोट बंदी के बाद क्षेत्र के आदिवासी कृषक मजदूर एवं व्यापारी प्रतिदिन बैंक के बाहर चक्कर काट काट कर शाम को वापस घर चले जाते हैं। इस संबंध में आज प्रतिनिधि ने मंगलवार को जिला कलेक्टर गणेश शंकर मिश्र को दूरभाष पर ग्रामीण बैंक की स्थिति से अवगत कराया जिला कलेक्टर में आश्वासन दिया कि वे शीघ्र ही शीघ्र मामले को दिखाएंगे क्षेत्र के अनेक उपभोक्ताओं ने भी तहसीलदार अजमेर सिंह गोड को दूरभाष पर राशि नहीं मिलने की शिकायतें की तहसीलदार ने शीघ्र ही नई करंसी की व्यवस्था का आश्वासन दिया लेकिन आश्वासन के बाद भी ग्रामीणों को राशि प्राप्त नहीं हुई।

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.