आवास सहायता योजना की परेशानियों को लेकर एनएसयूआई ने सौंपा ज्ञापन

0

20161206_133220झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
मंगलवार को एनएसयूआई के बैनर तले सैकड़ों विद्यार्थियों कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में विद्यार्थियों को आवास योजना के लिए होने वाली विभिन्न परेशानियों से अवगत कराते हुए आवास योजना का लाभ लेने की जटिल प्रक्रिया को आसान बनाने की मांग की गई। जिलाध्यक्ष सुनील चरपोटा ने बताया कि विद्यार्थी कभी एमपी ऑनलाइन, कभी बैंक तो कभी पुलिस थाने तथा कभी शपथ पत्र बनवाने हेतु घंटो लाइन में लग रहे है। योजना का लाभ लेने हेतु 6 हजार रुपए मकान मालिक के खाते में जमा पर्ची की छायाप्रति मांगी जा रही है जबकि विद्यार्थी प्रतिमाह मकान मालिक को रुपए देते हैं, एवं इतने रुपए गरीब विद्यार्थियों के पास होते ही नहीं है जिससे 6000 रुपए जमा की पर्ची ला सके। पुलिस थाने से सत्यापन विद्यार्थियों को मानसिक रूप से प्रताडि़त करने वाला है। ऐसे नियमों की वजह से विद्यार्थी अपना अध्ययन कार्य सही नहीं कर पा रहे है। महाविद्यालय में छात्रवृत्ति की दिनांक भी आगे बढ़ती रहती है तथा अचानक से एक ही दिन सभी आवेदन बुलाए जाते है, जिससे विद्यार्थियों को काफी परेशानी होती है। ऐसे में कई विद्यार्थी छात्रवृत्ति लेने से वंचित रह जाते है। एनएसयूआई ने 6000 रूपये की जमा पर्ची का कड़ा विरोध करते हुए समस्याओं का समाधान करने की मांग रखी। इस दौरान उपाध्यक्ष पवन चरपोटा, दीनू चरपोटा, सचिव सुनील गणावा, उप सचिव दिनु चरपोटा, दिलीप भूरिया, शैलेष, मुकेश भूरिया, रिंकू, संजू, काली, पिंकी, मरिया, सविता, राहुल, संजय, विजय, जामसिंह समेत सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.