ऋण स्वीकृति नहीं हुए तो बैंकर्स के विरूद्ध एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण होंगे दर्ज : कलेक्टर

0

जिले में 12 दिसंबर से कैशलेस लेन देन का शुभारंभ होगा
झाबुआ। नोटबंदी के बाद बैंकेा में नगदी की कमी को देखते हुए केशलेस लेनदेन की शुरूआत जिले में 12 दिसंबर से प्रारंभ की जाएगी। इसके लिए ऑनलाइन इंटरनेट बैंकिंग-एप एवं मोबाइल के माध्यम से लेन देन हो सके, इसके लिए कलेक्टर सक्सेना ने बैकंर्स की बैठक में बैंक अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर आशीष सक्सेना ने विभिन्न स्वरोजगार योजनाओं में ऋण स्वीकृति के लिए स्वीकृत एवं वितरित प्रकरणों में लोन स्वीकृति की समीक्षा बैंक वार कर बैंकर्स को सभी स्वरोजगार योजनाओं में 29 दिसम्बर तक सभी प्रकरण में ऋण स्वीकृत करने के निर्देश दिए। ऋण स्वीकृति नहीं हुए तो बैंकर्स के विरूद्ध एससी/एसटी एक्ट में प्रकरण दर्ज किए जाएंगे। राष्ट्रीय कृषि बीमा योजना के खरीफ 2015 के बीमा दावा राशि के प्रमाण पत्र समारोहपूर्वक 10 दिसंबर को जिलास्तर पर वितरण किए जाने हेतु जिला स्तर पर किसान सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। साथ ही 10 से 12 दिसम्बर तक जिला स्तरीय कृषि मेला का आयोजन किया जाएगा। आयोजन कालेज ग्राउंड में किया जाएगा। इस संबंध में बैठक में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.