कॉलेज के छात्रों की आवासीय राशि व प्राचार्य विवाद पहुंचा एसडीएम के पास

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
शासकीय महाविद्यालय के छात्र आवास राशि के भुगतान के लिए डाक्यूमेंट पूर्ति के लिए परेशान हो रहे है। एक बार विद्यार्थियों ने 50 रूपए के स्टाम्प पर कार्रवाई पूर्ण कर ली, जिसके बाद कालेज के प्राचार्य द्वारा 500 के स्टाम्प पर कार्रवाई मांगी गई, जिससे विद्यार्थियों में आक्रोश जताया, जिसके बाद विद्यार्थियों ने एसडीएम कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन किया और दोपहर 3 बजे बाद एसडीएम से चर्चा की। विद्यार्थियों ने मांग रखी की हमारी समस्या का निराकरण किया जाए अन्यथा हम धरना जारी रखेंगे, जिसके बाद एसडीएम सीएस सोलंकी ने मध्यस्थता करते हुए कालेज के प्राचार्य जेपी पाटीदार को कार्यालय में बुलाया जहां पर लगभग 100 से अधिक छात्र थे। वहीं पूर्व विधायक वालसिंह मेडा, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष मन्नालाल हामड, सांसद प्रतिनिधि आशीष मूथा, कलसिंह भूरिया भी मौके पर उपस्थित थे। इस दरमियान लगभग 30 मिनट तक एसडीएम कार्यालय में बहस चली। बाद में एसडीएम सीएस सोलंकी द्वारा समझाइश दी गई और मामले की पूरी जानकारी उच्चाधिकारियों से निर्देश ले कर मामले को शांत किया गया। जिसमें निष्कर्ष निकला की छात्रों द्वारा 50 रूपए के स्टाम्प पर ही शपथ पत्र जमा करे, जिससे विद्यार्थियों ने हर्ष व्यक्त किया और सभी का आभार माना.

Leave A Reply

Your email address will not be published.