कलेक्टर ने अस्पताल में देखी व्यवस्थाएं, सरकारी जमीनों का लिया जायजा

0
- बस स्टैंड के लिए भूमि देखने पहुंचे कलेक्टर.
– बस स्टैंड के लिए भूमि देखने पहुंचे कलेक्टर.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
कलेक्टर आशीष सक्सेना ने सोमवार को नगर की विभिन्न शासकीय भूमियों का निरीक्षण किया गया। वहीं पेटलावद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण कर सिविल हास्पिटल के निर्माण के लिए स्थान चयन हेतु भी चर्चा की। कलेक्टर सक्सेना ने सर्वप्रथम विश्राम गृह पर पहुंचे जहां एसडीएम सीएस सोलंकी और अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर नगर की विभिन्न शासकीय भूमियों की जानकारी प्राप्त करने के बाद दौरा प्रारंभ किया, जिसमें सर्वप्रथम पशु चिकित्सालय और आबकारी विभाग की भूमि का निरीक्षण किया और दोनों विभागों की बिल्डिंग भी देखी। साथ ही पूरी भूमि की जानकारी प्रांत की। कलेक्टर ने निर्देश दिए की उक्त भूमि हाउसिंग बोर्ड के माध्यम से डेवलप की जाएगी और इससे जो इंकम होगी वह बस स्टैंड निर्माण में लगाई जाएगी। इसके साथ ही आबकारी की भूमि के आगे बन रहे सुलभ शौचालय के निर्माण कार्य को बंद कर यहां से सुलभ शौचालय हटाने के निर्देश दिए। वहीं अभी तक किए गए कार्य का मूल्याकंन करवा लिया जाए और भुगतान कर कार्य बंद कर दे, शौचालय के लिए अन्य स्थान चयन करें। इसके पश्चात कलेक्टर का कारवां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचा जहां उन्होंने विभिन्न वार्र्डो सहित लैब और स्टोर रूम का निरीक्षण किया। इसके साथ ही मरीजों से भी चर्चा की गई, जहां मरीजों ने खाना नहीं मिलने की शिकायत की। इसके साथ ही पोषण पुर्नवास केंद्र का भी निरीक्षण किया गया, जहां उन्होंने निर्देश दिए की यहां आने वाली माताओं के बैंक खाते अवश्य खुलवाए जाए ताकी उन्हे खातें में तुरंत भुगतान मिल सके, यहां भुगतान एक माह तक नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। इसके साथ ही निर्देश दिए की हास्पिटल में जन्म लेने वाले हर बच्चें का आधार कार्ड बनाया जाए। सिविल हास्पीटल निर्माण को लेकर विशेष रूप से स्थान देखा, जिसमें जहां अभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बना हुआ है। उस स्थान को उपयुक्त नहीं बताया गया, क्योंकि यहां निर्माण के दरमियान मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। इसके साथ ही स्थान भी कम है, जिससे आने वाले 25 सालों की दृष्टि से यह स्थान उपयुक्त नहीं है। इसके साथ ही रोटी बनाने का कक्ष को देखा जहां हो रही गंदगी पर नाराजगी व्यक्त कर सीएमओ और पीडब्ल्यूडी एसडीओ को निर्देश दिए की तीन दिन में सफाई करके दे तथा इसके बाद हास्पिटल प्रशासन हमेशा सफाई रखे।
अस्पताल में अब राम रोटी सेवा केंद्र 5 रूपए में देगा भोजन-
इसके साथ ही मरीजों को भोजन नहीं मिल रहा है। इस पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा की जनता का सहयोग ले कर मरीजों को भोजन उपलब्ध करवाए, कलेक्टर की इस बात पर राम रोटी सेवा केंद्र के कार्यकर्ताओं ने आगे आकर हास्पीटल में मरीजों को भोजन देने का प्रस्ताव रखा, जिसका कलेक्टर ने स्वागत किया और राम रोटी सेवा केंद्र के कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाया और कहा कि आप इस कार्य को प्रारंभ करें हम आपके इस कार्य में सहयोग करेंगे।
बरवेट रोड पर देखी शासकीय भूमियां-
इसके पश्चात कलेक्टर का कारंवा बरवेट रोड पर पहुंचा,जहां उन्होंने सिविल हास्पिटल के लिए भूमि देखी साथ ही कन्या शिक्षा परिसर के लिए भूमि का भी निरीक्षण किया गया। इसके साथ ही पेटलावद हेतु बस स्टैंड निर्माण के लिए भूमि भी देखी जिस पर कलेक्टर ने कहां की भूमी अधिक चाहिए. इसके साथ ही अन्य स्थान भी देखा जाए, जिसके चलते बामनिया रोड पर भी भूमि देखी गइ, जिस पर भी कलेक्टर ने स्थान कम होना बताया। इसके साथ ही अन्य स्थानों के चयन हेतु निर्देश दिए। कलेक्टर के दौ के दौरान एसडीएम सीएस सोलंकी,सीएमओ एलएस डोडिया, बीएमओ केडी मंडलोई, डॉ राजेंद्र नाईक, सीईओ यादव, हेमंत भट्ट, विनोद भंडारी, प्रकाश मुलेवा,नायब तहसीलदार गरवाल, आरआई सुरेश निर्वाण, पटवारी हिम्मतसिंह देवलिया और दुलेसिंह सिंगाड सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.