ट्ंटयाभील का शहीद दिवस मनाया

0

img-20161205-wa0025झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर में जय आदिवासी युवा संगठन द्वारा वीर शहीद टंट्याभील का शहीद दिवस मनाया गया। शहीद टंट्याभील भील के चित्र पर अतिथियों द्रारा माल्यअर्पण किया गया। कार्यकम में मुख्य अतिथि जनपद पंचायत रतलाम के सीईओ लक्ष्मण सिंह डिंडोर विशेष अतिथि चयनित डिप्टी कलेक्टर राकेश परमार, डॉ. कन्हैया मेड़ा, प्रोफेसर जयस के जिलाध्यक्ष महेश भाबर, सेल टैक्स ऑफिसर प्रेम मेड़ा अतिथि के रूप में मौजूद थे। कार्यकम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि डिंडोर ने कहा कि आज आदिवासी समाज को जरूरत है टंट्याभील के सिद्धांतों पर चलने की। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे समय निकालकर आदिवासी समाज को कुरितियों से मुक्त करवाने का अभियान चलाए। कार्यकम को उपस्थित अतिथियों ने भी संबोधित किया।
एमपी पीएसी में चयनित अधिकारियों का सम्मान-
पिछले दिनों एमपी-पीएससी में स्थान पाने वाले होनहार आदिवासी युवा डिप्टी कलेक्टर पद पर चयनित हुए राकेश परमार, आरटीओ पद पर नंदलाल गामड, जनपद सीईओ बंलवत नलवाया, आबकारी अधिकारी दीपक चौहान, सहकारिता विस्तार अधिकारी रसु डामर आदि का एमपी में चयनित होने पर जयस जिला संगठन द्वारा साफा बांधकर सम्मान किया गया। इस अवसर पर जयस के जिलाध्यक्ष महेश भाबर, कैलाश रोशन सिंगाड वसुनिया पेटलावद नानूराम गामड़, ऊकांरसिह मेडा. श्रवण मेड़ा प्राचार्य नारायणसिंह गेहलोत, नंदराम गामड़, सब इंजीनियर निलेश भूरिया, विक्रम डामर, मेसर गुंडिया डॉ. चौपड़ा, गिरधारी मेड़ा सहित बड़ी संख्या में आदिवासी समाजजन उपस्थित थे। कार्यकम का संचालन हरिश मेड़ा कोटडा ने किया व आभार कांतिलाल भाबर ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.