धर्मरक्षक समिति के इंटर स्टेट कबड्डी-तिरंदाजी स्पर्धा में 32 टीमों ने की शिरकत

0

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतलिया की रिपोर्ट-
धर्मरक्षक सेवा समिति द्वारा खेल महोत्सव 1 दिसंबर से 2 दिसंबर को ओपन कबड्डी व तीरंदाजी प्रतियोगिता हुई जिसमें गुजरात-मध्यप्रदेश-राजस्थान अन्य क्षेत्रों से 32 टीमों ने खेल प्रतियोगिता में भाग लिया। तीरंदाजी प्रतियोगिता में 56 प्रतिभागी ने अपनी किस्मत को आजमाया तीरंदाजी प्रतियोगिता में विजेता वालसिंह मसानिया रहे। विजेता हरिसिंह बिलवाल एवं कबड्डी प्रतियोगिता में तृतीय विजेता आजाद क्लब जाली टांडा के विजेता रहे। जय बजरंग क्लब कालीदेवी भी उप विजेता, प्रथम विजेता न्यू भवानी क्लब बेरछा रतलाम, बेस्ट रेडर कृष्णपालसिंह बेरछा रतलाम, बेस्ट कैसर मुकेश मावी रोटला रहे। कार्यक्रम कबड्डी की अम्पायरिंग रतनसिंह डावर राकेश परमार ने की। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि कमलेंद्र सिंह झाबुआ युवराज रे, विशेष अतिथि साहसी बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पारा के प्राचार्य अबरार खान, दर्शन सिंह चौहान, विशेष अतिथि रामा कालीदेवी सरपंच, नवापाड़ा सरपंच, रोटला जनपद प्रतिनिधि ग्राम पंचायत आंबा के सरपंच सज्जन सिंह थे। कार्यक्रम में दर्शकों में उत्साह देखने लायक था। रात करीब 12 बजे तक खेल देखने के लिए ठंड में भी दर्शक डटे रहे और खिलाडिय़ों का उत्साहवद्र्धन किया। खेल महोत्सव के समापन के मुख्य अतिथि भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार, भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भानू भूरिया, मार्केटिंग सोसाइटी के अध्यक्ष सोमसिंह सोलंकी, पारा मंडल अध्यक्ष ओंकारसिंह डावर, पारा मंडल महामंत्री दिलीप किराया, बावड़ी सरपंच पति व्यवस्था जमरा, धर्मरक्षक सेवा समिति द्वारा द्वारा लगभग 5 वर्ष से सफल आयोजन किया। इस महोत्सव के साथ आगामी कार्यक्रम 1 जनवरी से 12 जनवरी तक आचार्य महामंडलेश्वर 1008 प्रणवानंद सरस्वती द्वारा 12 दिवसीय आदिवासी जन जागरण हेतु पदयात्रा माही से अनास तक 12 दिवसीय पदयात्रा की जाएगी और 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद 154 की जन्म जयंती महोत्सव का विराट धर्मसभा का महोत्सव आयोजित होगा। धर्मरक्षा के सहयोगी कार्यकर्ता विजेंद्र सिंह बघेल, अमर सिंह कथा, वीरेंद्र सिंह चौहान, प्रकाश डामोर, राजेश्वर आदि सहयोगी कार्यकर्ता संयोजक वाल सिंह मसानिया आदि रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.