सरपंच ने सीसी रोड बनाकर की अपनी घोषणा पूरी, लेकिन विधायक की घोषणा का ग्रामवासियों को अब भी इंतजार…

0

img-20161204-wa0096झाबुआ लाइव के रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
बीते दिनों रायपुरिया की हायर सेकंडरी स्कूल में साइकिल वितरण समारोह आयोजित किया गया था, जिसमें क्षेत्र की विधायक निर्मला भूरिया और रायपुरिया सरपंच सुखराम मेड़ा विशेष अतिथि के तौर पर कार्यक्रम में मौजूद थे। कार्यक्रम के दौरान दोनों ने स्कूल के विकास के लिए घोषणाएं की थी रायपुरिया सरपंच ने मंच से घोषणा की थी, ग्राम पंचायत सड़क से स्कूल के गेट तक सीसी सड़क का निर्माण एक माह में करवाएगी। सरपंच सुखराम मेडा ने एक महीने के अंदर ही सड़क से स्कूल के गेट तक करीब 25 फीट चौड़ी सड़क का निर्माण आज रविवार शाम तक पूरा भी करवा दिया है। अब सवाल यह उठ रहा है कि आखिर विधायक निर्मला भूरिया मंच से की गई घोषणाएं कब पूरी करवाएगी, इसकी राह ग्रामवासी देख रहे हैं। उन्होंने मंच से घोषणा की थी की स्कूल के विद्यार्थियों के लिए आरओ फिल्टर लगवाया जाएगा। स्कूल के प्राचार्य ने भी स्कूल में एक बड़े हाल बनवाने की मांग की थी लेकिन यहां मंच से विधायक और सरपंच की घोषणा में सरपंच की घोषणा पहले पूरी हो गई। आखिर विधायक की घोषणा कब पूरी होगी? इससे पूर्व विधायक भूरिया से रायपुरिया पंचायत ने 18 माह पूर्व कचरा गाड़ी की मांग की थी। रायपुरिया पंचायत के लिए पानी के टैंकर की भी मांग की जा चुकी है, लेकिन एक भी मांग और घोषणा रायपुरिया में विधायक ने अब तक पूरी नहीं की है। आखिर विधायक अपनी विधायक निधि से रायपुरिया पंचायत को विकास में सहयोग करना चाहती भी है या नहीं? इस बारे में ग्रामवासियों का कहना है कि विधायक जब अपनी की हुई घोषणाएं पूरी नहीं करवा पा रही या करना नहीं चाहती है? तो फिर इस तरह की घोषणाएं उन्हें मंच से नहीं करनी चाहिए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.