मेघनगर से फुटतालाब तक निकली ऐतिहासिक कलश यात्रा

0

झाबुआ आजतक डेस्क ॥ आज मेघनगर उस समय पूरी तरह धर्ममय हो गया जब फुटतालाब मे आयोजित सात दिवसीय एतिहासिक आयोजन के शुभारंभ के लिऐ भव्य कलश यात्रा शुरु हुई यह यात्रा मेघनगर के साई चोराहे से आरंभ हुई जो मेघनगर के प्रमुख मार्ग से होकर “श्री वनेशवर मारुति नंदन कुटीर हनुमान मंदिर पर पहुँची..यात्रा गाजे बाजे ओर अलग अलग इलाको की संस्कृति की झलक दिखला रही थी यात्रा का आकष॔ण एक जैसी वेशभूषा मे शामिल महिलाएँ थी वही संत समाज को रथो मे सवार किया गया था । श्री पूरणमल जैन दंपति भी इस यात्रा मे रथ पर सवार थें । काय॔क्रम के आयोजक पप्पू भैया ओर चुननू भइया मित्र मंडल है सुरेशचंद्र जैन ने यात्रा के दोरान कई लोगो का स्वागत सम्मान भी किया । इस अवसर पर मेघनगर से फुटतालाब के बीचे धर्म प्रेमियों के लिऐ पानी ओर ठंठाई के स्टाल भी लगाऐ गये थे कलश यात्रा जब फुटतालाब पहुँची तो माहोल पूरी तरह धार्मिक हो गया ओर उपस्थित संतो ने धार्मिक गतिविधियाँ संचालित करवाई..॥IMG-20150328-WA0336IMG-20150328-WA0335IMG-20150328-WA0330IMG-20150328-WA0310IMG-20150328-WA0305

Leave A Reply

Your email address will not be published.