नि:शुल्क एकलव्य कोचिंग क्लासेस व कॅरिअर मार्गदर्शन का शुभारंभ रविवार को

0

अलीराजपुर लाइव के लिए वालपुर से अजय मोदी की रिपोर्ट-
वीर शिरोमणि रॉबिनहुड के नाम से प्रसिद्ध आदिवासी योद्धा टंट्या मामा के स्मृति दिवस 4 दिसंबर को जरूरतमंद, गरीब ऐसे छात्र जो कोचिंग की फीस न भर पाने की वजह से तैयारी से वंचित हो जाते है, को ध्यान रखते हुए नि:शुल्क एकलव्य कोचिंग क्लासेस एवं कॅरिअर मार्गदर्शन का शुभारंभ किया जाएगा। जिसमें छात्रों को विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा पीएससी, एसआई,, पटवारी, बैंकिंग, एसएससी आदि परीक्षा की तैयारी नि:शुल्क करवाई जाएगी। कोचिंग क्लासेस राक्शा स्थित सामुदायिक भवन में संचालित की जाना है जिसका रजिस्ट्रेशन शनिवार शाम तक किया जाएगा। जिस्ट्रेशन के लिए अपने जरूरी कागजातों के साथ जयस कार्यकर्ताओ से सम्पर्क कर सकते। शिक्षा के कार्य में सभी छात्र-छात्राएं कोचिंग का लाभ ले सकते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से जिले के कलेक्टर-पुलिस अधीक्षक इस कार्यक्रम में अध्यक्षता करेंगे कोचिंग का शुभारंभ विशेष अतिथि जिपं अध्यक्ष अनीता नागरसिंह चौहान, नगर पालिका अध्यक्ष सेना महेश पटेल द्वारा किया जाकर छात्रों का मनोबल बढ़ाएंगे। कोचिंग क्लास में अनुभवी शिक्षकों द्वारा जो पूर्व में भी कोचिंग संचालित कर चुके है द्वारा तैयारी करवाई जाएगी और समय समय पर वरिष्ठ अनुभवी व्यक्ति के साथ साथ जिले के प्रमुख अधिकारियों द्वारा वर्कशॉप के माध्यम से प्रशिक्षित कर उनका मनोबल बढ़ाकर तैयारी करने के तरीके बताए जाएंगे, जिससे छात्रों को आसानी हो। इसके साथ ही तैयारी करने वाले छात्रों के लिए रोजगार हेतु भी प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिक्षा के क्षेत्र में यह प्रशंसनीय कार्य कोचिंग संचालक और सामाजिक संगठन जयस अलीराजपुर कर रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.