“अनुशासन व मेहनत से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त की जा सकती है”

- Advertisement -

अलीराजपुर, एजेंसीः जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष के निर्देशन में जवाहर नवोदय विद्यालय अलीराजपुर में गत दिवस शनिवार को विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मूल कर्तव्य विषय पर 30 दिसम्बर 2014 को प्राधिकरण द्वारा आयोजित निबंध प्रतियोगिता में नवोदय विद्यालय की कु. सुमित्रा भाभोर, गौरव राठौर एवं साक्षी बनकर को क्रमशः प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार न्यायाधीश श्री राजेन्द्र देवड़ा द्वारा प्रदान किया गया किया।

न्यायाधीश श्री देवड़ा ने बच्चों को संबोधित करते हुये कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें, और अपने शिक्षक व माता-पिता का नाम रोशन करें। यह समय बहुत अमूल्य है, अनुशासन व मेहनत से जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सकते है। इस अवसर पर श्री देवड़ा द्वारा विभिन्न कानूनों की भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर प्राचार्य श्री बी.डी.रामटेके एवं विद्यालयीन शिक्षकगण व बड़ी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।