भैरवनाथ मवेशी मेले में 2 दिसंबर को होगा कवि सम्मेलन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-         नगर परिषद द्वारा भैरवनाथ मवेशी मेले में अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन 2 दिसम्बर को रखा गया, जिसमें देश के ख्याती प्राप्त कवि शामिल होंगे। प्रतिावर्षानुसार इस वर्ष भी आयोजित भैरवनाथ मवेशी मेले में ग्रामीणजन उत्साह के साथ भाग ले रहे है, दिन के समय में ग्रामीण क्षेत्रों से हजारों ग्रामीण मेला का आनंद ले रहे है। वही रात्रि में भी गराडू-जलेबी का आनंद लेने के लिए नगर के कई लोग आते है।इसके साथ ही झूले,चकरी और मौत का कुआं का भी आनंद ले रहे हैं।
यह कवि रहेंगे मौजूद-
कवि सम्मेलने में गीतों के बादशाह विष्णु सक्सेना अलीगढ,वीररस के वेदव्रत वाजपेयी,हास्य व्यंग के जानी वैरागी राजोद, हास्य रस के बलवंत बल्लू ऋषभदेव, हास्य रस के संजय झाला जयपुर और वीर रस की कविता तिवारी श्रंृगार रस की डॉ भुवन मोहीनी पहुंचेंगे कवि सम्मेलन का संचालन प्रवीण अत्रे, खरगोन करेंगे। सीएमओ एलएस डोडिया ने बताया कि नागरिकों की साहित्य में रुचि देखते हुए नगर परिषद द्वारा उक्त आयोजन किया जा रहा है। नप अध्यक्ष संगीता विनोद भंडारी ने कहा कि परिषद द्वारा हर वर्ष की जाने वाली साहित्यिक गतिविधियों के तहत कवि सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें नगर सहित क्षेत्र के हजारों साहित्य प्रेमी भाग लेंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.