दो दिनों से लिंक फेल, व्यापारी, किसान सभी परेशान

0

अलीराजपुर लाइव के लिए नानपुर से जितेंद्र वाणी (राज) की रिपोर्ट-
नानपुर जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत में लगातार दो दिनों से लिंक फेल होने से आसपास से आए सैकड़ों ग्रामीण परेशान हो रहे है। वही दो दिनों की सरकारी छुट्टी होने से आज चार दिनों से व्यापारी, किसान, दुकानदार सभी परेशान हैं। बैंक मैनेजर शर्मा से फोन से संपर्क कर रहे है तो कोई बैंक के चक्कर लगा के रिटर्न आ रहे है सबसे बड़ी बात जब से मोदी सरकार ने 500-1000 रुपए के नोटों को बंद करने की घोषणा की है, तब से अभी तक बैंक मैनेजर ने बताया कि 25 करोड़ रुपए टर्नओवर हुआ। वही ग्राम का एक मात्र एटीएम में भी पैसे नहीं डालने से परेशानी आ रही है। ऐसे में ग्रामीणों ने बैंक मैंनेजर पर आरोप लगाया कि वे भेदभाव कर रहे हैं और अपने लोगों को तवज्जों देते हुए रुपए देते हैं जबकि ग्रामीण बैंकों की लाइन में परेशान होते रहते हैं। इसी के साथ ग्रामीणों का कहना है कि आधार कार्ड पर पुराने नोटों को भी इस बैंक में एक्सचेंज नहीं किया गया था। वही ग्राम का एक मात्र बैंक व एटीएम होने से परेशानी और बढ़ गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.