जनाक्रोश रैली निकालकर किया ” नोटबंदी ” का विरोध  “प्रभारी मंत्री ने किया ” पलटवार”

0

विपुल पांचाल  JHABUA Live

देश मे नोटबंदी के चलते हो रही आम लोगों को परेशानी के विरोध मे आज झाबुआ मे ” कांग्रेस ” ने जनाक्रोश रैली निकाली ओर जमकर मोदी सरकार के खिलाफ प्रदश॔न किया । शहर के बस स्टैंड से डा विक्रांत भूरिया के नेतृत्व मे निकली यह रैली शहर के प्रमूख मार्गो से होकर गुजरी । इस अवसर पर राजवाडा चोक पर नुक्कड सभा आयोजित की गयी जिसमें कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार के खिलाफ जमकर अपनी भडास निकाली । विक्रांत भूरिया ने कहा कि देश की जनता का मोदी सरकार ने अपमान किया है क्या लाइन मे लगीं जनता क्या कालाधन वाली है ? भूरिया ने आरोप लगाया कि आम गरीब ओर किसान परेशान हो रहे है ओर देश भर मे लोग नोटबंदी से मारे जा रहे है ओर मोदी अपना गुणगान ओर विपक्षीयों को भ्रष्टाचारी कह रहे है । कांग्रेस की इस रैली को जिला पंचायत अध्यक्ष ” कलावती भूरिया  , पूव॔ विधायक जैवियर मैडा, युवक कांग्रेस अध्यक्ष आशीष भूरिया आदि शामिल थे ।                  विश्वास सारंग का पलटवार- कांग्रेस की जनाक्रोश रैली से नाराज मध्यप्रदेश के सहकारिता मंत्री एंव झाबुआ के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ओर उपाध्यक्ष राहुल गांधी को निशाने पर लेते हुए कहा कि बोफोस॔ के पैसै से सोनिया गांधी साड़ी पहन रही है ओर राहुल गांधी बोफोर्स के पालने मे पले है ओर अब जब 500/1000 की नोट बंद हो गयी जिससे कांग्रेस बोखला गयी है । मंत्री विश्वास सारंग के इस बयान की कांग्रेस सांसद कांतिलाल भूरिया ने कड़ी आलोचना करते हुए कहा है कि जिस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नोट लेते हुए कैमरै मे कैद हुए हो उनको यह बातें कहने का अधिकार नहीं है क्योंकि सोनिया गांधी ने देश के लिए अपना सब कुछ गंवाया है ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.