नोटबंदी के चलते सरकारी संस्थाओं में हो रही लाखों रुपए की वसूली

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नोटबंदी के चलते 24 नवंबर तक पेट्रोल पंप, बिजली विभाग और नगर परिषद द्वारा 500 और 1000 के नोट लिए जा रहे थे, जिसके चलते इन संस्थाओं में वसूली भी अच्छी हुई। राजस्व विभाग में परिवर्तित भूमि की प्रीमियम, भू भाटक और दंड को मिलाकर 16 लाख रूपए से अधिक की वसूली की गई जो की पिछले कई वर्षो के रिकॉर्ड तोड़ दिया। इस प्रकार इतन कम दिनों में इतनी अधिक वसूली पूर्व में नहीं हुई है। वहीं बिजली विभाग में भी 80 लाख रूपए से अधिक जमा हुए है जो की प्रतिमाह लगभग 60 लाख के लगभग पहुंचती थी वहीं नगर परिषद द्वारा भी जल कर, मकान कर आदि की मार्च 2017 तक की वसूली जमा हो गई है, जिसमें सैकडों लोगों ने आगे चलकर कर जमा करवाए है। नगर के नर्मदा-झाबुआ ग्रामीण द्वारा इस दरमियान अपने खाताधारकों,कृषकों और नोट बदलवाने वालों को सुविधा पूर्ण वातावरण दिया, यहां आने वाले सभी उपभोक्ताओं के लिए पानी के साथ साथ टेंट की व्यवस्था भी उपलब्ध करवाई। विशेषकर वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष सुविधा देते हुए उनका काम प्राथमिकता से किया गया। इस संबध में शाखा प्रबंधक गर्ग ने बताया की ग्रामीण क्षत्र से आने वाले खाताधारकों को असुविधाओं का सामना न करना पडे। साथ ही साथ उनके समय को महत्व देते हुए प्राथमिकता से उनके कार्य किए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.