किसानों ने जमा करवाया 1 लाख 50 का राजस्व

May

झाबुआ लाइव के लिए झकनावदा से जितेंद्र राठौड़ की रिपोर्ट-
झकनावदा उपतहसील प्रांरभ होने से बड़ा लाभ सरकार और जनता दोनों को हो रहा है। उप तहसील प्रारंभ होने से क्षेत्र के करीब 50 गांवों के किसानों को पेटलावद के चक्कर लगाने से निजात मिली है, जिससे किसानों का समय और पैसा दोनों बच रहा है। झकनावदा में उप तहसील प्रारंभ होने के बाद झकनावदा में रिकॉर्ड राजस्व की वसूली हुई। झकनावदा के नायब तहसीलदार जीएस सोलंकी ने बताया कि कार्यालय डायवर्शन और अर्थदंड से करीब एक लाख पचास हजार से अधिक की वसूली हुई जो अब तक की सर्वाधिक वसूली है।