झाबुआ आजतक के लिऐ के नाहर की रिपोर्ट ॥
आश्रम में रहने वाले बच्चों के फ़टे कपड़े और बेतरतीब बाल देख एस डी एम अंबाराम पाटीदार भावुक हो गए।अपने साथ उन बच्चों को राणापुर ले आये और उन्हें नए कपड़े दिलवा कर उनकी कटिंग बनवाई।गुरुवार को एस डी एम ग्राम धामनी चमना के इंदिरा गांधी बालक आश्रम में निरीक्षण के लिए गए थे।यह आश्रम शासकीय अनुदान प्राप्त है।आश्रम के बच्चों की हालत देख एस डी एम ने उनसे पूछा कि कितने बच्चों के कपड़े फ़टे हुए है।47 में से 11 बच्चे ऐसे थे जिनके कपड़े फ़टे हुए और बाल बढे हुए थे।