लावारिस-गुमशुदा बच्चों को अपनो से मिलाने में जुटा चाइल्ड लाइन

0
कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को खेल खिलाए गए.
कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों को खेल खिलाए गए.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
सम्पर्क समाजसेवी संस्था द्वारा चाइल्ड लाइन से दोस्ती अभियान चलाया जा रहा है जो पेटलावद तहसील में चलाया जा रहा है, जिसमें स्कूलों में जाकर सम्पर्क समाजसेवी संस्था के कार्यकर्ताओं द्वारा बच्चों उनके अधिकार जैसे खेलने का अधिकार, अभिव्यक्ति का अधिकार, शिबा का अधिकार आदि के बारे में जानकारी दी साथ ही बच्चों को बाल विवाह से होने वाली हानी आदि के बारे में बताया गया
टोल फ्री नम्बर पर दे सूचना-
साथ ही ऐसे बच्चे जो लावारिस-गुमशुदा, निराश्रित हो या बच्चों को किसी प्रकार दुखी या बिछड़ गए, घायल या परेशान हो कहीं फुटपाथ पर दिखे तो आप 1098 पर टोल फ्री नम्बर पर काल कर सूचना दे सकते है, जिसके लिए चाइल्ड लाइन से जो मदद हो सकेगी वह प्रदान की जाएगी, यहां काल करने पर उन बच्चों को मदद की जाएगी। साथ ही सम्पर्क टीम ने बच्चों को खेल के माध्यम से चाइल्ड लाइन से दोस्ती कराने का प्रयास भी किया जा रहा है। क्षेत्र की विभिन्न स्कूलों में चाइल्ड लाइन की टीम पहुंच रही है, बच्चों को इस प्रकार की जानकारी दे जा रही है तथा उनसे दोस्ती भी की जा रही है। बच्चों को मदद करने और अभिव्यक्ति के लिए प्रेरीत किया जाता है। यह अभियान सम्पर्क टीम अम्बाराम मुकाती, दीपक कुलारिया, आरती खडिया, ज्योत्सना गरवाल, पूनमचंद्र भाबर के माध्यम से चलाया जा रहा है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.