18 माह बाद भी पेटलावद विधायक नहीं दे पाई रायपुरिया पंचायत को कचरा वाहन

0

झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्वच्छता अभियान के माध्यम से कई योजनाएं आमजन के हित में क्रियान्वयन करवा रहे है, जिसमे स्वच्छता बनाए रखने शौचालय बनाने ओर इनका उपयोग करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। दरअसल ग्राम पंचायत रायपुरिया के करीब 20 वार्डो मे सफाई व्यवस्थाओं और नगर को स्वच्छ और सुन्दर बनाने के प्रधानमंत्री के स्वचछता अभियान को सार्थक बनाने के लिए रायपुरिया ग्राम पंचायत के सरपंच सुखराम मेड़ा ने 18 माह पूर्व ही विधायक निर्मला भूरिया को ठहराव-प्रस्ताव पारित कर रायपुरिया पंचायत के लिए कचरा वाहन की मांग की थी लेकिन क्षेत्रिय विधायक भूरिया 18 माह बीत जाने के बाद भी अपनी विधायक निधि से रायपुरिया पंचायत को कचरा वाहन नही दे पाई, जिससे सफाई व्यवस्था प्रभावित होने के साथ पंचायत की मांग पर लेटलतीफी से रायपुरिया की जनता में विधायक निर्मला भूरिया के प्रति नाराजगी है। आमजन की सुविधाओं पर विधायक की नजरअंदाजगी समज से परे है।
इनका कहना है-
ग्राम पंचायत रायपुरिया मे सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए कचरा वाहन आवश्यक है, मेरे द्वारा 18 माह पहले विधायक भूरिया से कचरा वाहन की मांग की गई थी जो अब तक पूरी नही हुई है। आमजन की समस्या पर विधायक को ध्यान देना चाहिए।
– सुखराम मेडा सरपंच ग्राम पंचायत रायपुरिया
रायपुरिया को कचरा वाहन देने के लिए मेरे द्वारा ऑर्डर दिया गया था परन्तु जिस फर्म को ऑर्डर दिया गया था उसका शासन से रजिस्ट्रेशन नहीं था इसलिए देरी हो गई है। रायपुरिया की जनता की समस्या को ध्यान मे रखते हुए जल्द कचरा वाहन उपलब्ध करवाने का मेरा प्रयास रहेगा।
                     – निर्मला भूरिया विधायक, पेटलावद

Leave A Reply

Your email address will not be published.