घर-घर जाकर खोदे शौचालय के गड्ढे, दिया बेटी बचाओ-बेटी बढ़ाओ, नशामुक्ति का संदेश

0

img-20161122-wa0028-1झाबुआ लाइव के लिए विपुल पांचाल की रिपोर्ट-
राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) के सात दिवसीय शिविर में उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में 35 स्वयंसेवकों द्वारा घर-घर जाकर शौचालय निर्माण के लिए गड्डे खोद गए। स्वयंसेवकों द्वारा स्वच्छता और शिक्षा का महत्व घर-घर जाकर दिया गया। यही नहीं नशा मुक्ति और शासन की योजनाओं बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, लाड़ली लक्ष्मी योजना का महत्व शहरवासियों को इस दौरान विद्यार्थियों ने बताया। सात दिवसीय शिविर में अनेक सामाजिक कार्य किए गए। सोमवार को शिविर का समापन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में डॉ गीता दुबे, भारती सोनी व सुषमा दुबे इस दौरान मौजूद रही। कार्यक्रम में संस्था की प्राचार्य आयशा कुरैशी द्वारा 26 नवंबर 1949 संविधान अधिनियमित दिवस का पूर्व में वाचन किया गया। कार्यक्रम अधिकारी प्रदीप नीमा द्वारा भजन प्रस्तुत किया गया संचालन देवेंद्र माझी ने किया, प्रतिवेदन छात्र विशाल गिरवाल द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.