झाबुआ आजतक डेस्क ॥ झाबुआ कोतवाली पुलिस ने आज मुखबीर की सूचना पर भारत-आस्टेलिया क्रिकेट मैच के दोरान सट्टा बुकिंग कर रहे चेतन नाम के एक बुकी को गिरफ्तार कर लिया है उसके पास से एक लैपटाप, 8 मोबाइल फोन ओर एलसीडी सहित 15, 500 रुपये नकद भी बरामद किये गये है झाबुआ टीआई ने बताया कि यह बुकी झाबुआ पुलिस कंट्रोल रुम के सामने बने “गोपालम” नामक भवन मे बैठकर बुकिंग कर रहा था जब उसे गिरफ्तार किया गया ।
शैलेष दुबे का पर कलावती भूरिया के आरोप —झाबुआ कोतवाली पुलिस की कारवाई के बाद कांग्रेस नेत्री कलावती भूरिया ने मोर्चा खोल दिया है उन्होंने “झाबुआ आजतक” को फोन कर आरोप लगाया कि जिस गोपालम नामक भवन मे क्रिकेट का सट्टा खेला जा रहा था वह भाजपा जैला अध्यक्ष शैलेष दुबे का है लेकिन पुलिस उन पर कार्रवाई नही कर रही है कलावती भूरिया ने चेतावनी दी कि अगर पुलिस ने सही कारवाई नही कि तो कांग्रेस सडक पर प्रदर्शन करेगी ।
शैलेष दुबे ने कहा–किराए पर दिया था मकान–उधर भाजपा जिला अध्यक्ष शैलेष दुबे ने गोपालम मे क्रिकेट सट्टा पकडे जाने के बाद कहा कि उन्होंने गोपालम का वह हिस्सा किराए पर चेतन को दिया था जहाँ पुलिस चेतन को पकडना बता रही है ओर उसकी किराया चिठ्ठी भी उनके पास है साथ ही दुबे ने पुलिस कारवाई को भी संदेहास्पद करार दिया ।