तीन दिन से बैंक की लिंक फेल, ग्रामीण प्रचलन से बाहर हो चुके नोटों को लेकर भयभीत

0

अलीराजपुर लाइव के लिए अलीराजपुर ब्यूरो चीफ फिरोज खान (बबलू) की रिपोर्ट-
नोटबंदी के कारण पहले ही शहरों व ग्रामीणों के लोग परेशान है ऐसे समय में तीन दिन से लिंक फेल होने के चलते आमजन दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। चंद्रशेखर आजाद नगर के बरझर कस्बे में क्षेत्रीय नर्मदा ग्रामीण बैंक है और यहां पर पिछले तीन दिनों से बीएसएनएल की लाइन की लिंक फेल होने से बरझर व आसपास अंचलों के किसान व ग्रामीण नोट बदलाने को लेकर काफी परेशान है। वही टेलीफोन लाइनमैन हमीद खान से लिंक फेल होने की बात की तो कहा कि आजाद नगर-बरझर के बीच पूरी लाइन चेक की गई जिसमें लाइन फाल्ट मिली है, अब लाइन करीब दो घंटे मेें चालू हो जाएगी, जहां एक ओर लिंक फेल होने से ग्रामीण परेशान है वही केंद्र सरकार नोटबन्दी को लेकर नये नये फरमान आ रहे हैं जिससे अंचल के रहवासी भयभीत है कि 500-1000 रुपए के पुराने नोट बैंकों में लेना न बंद कर दिए जाए।

Leave A Reply

Your email address will not be published.