सात रंग से बनता है सहकारिता, आदर्श कार्य करने पर संस्थाएं होगी पुरस्कृत – कलेक्टर

0

झाबुआ- जिला सहकारी केंद्रीय बैंक मर्यादित झाबुआ में 63वें अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के अंतिम दिन ‘सहकारिता के माध्यम से सुशासन मूल्यों एवं नेतृत्व विकास पर सहकारिता संगोष्ठी’ एवं समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान कलेक्टर आशीष सक्सेना ने कहा कि सात रंग जहां मिलते है वहां सहकारिता है। जिले की 46 सहकारी समितियां एक-एक आदर्श कार्य करें। सहकारी संस्थाएं शिक्षा, स्वास्थ्य अथवा अपने क्षेत्र की समस्या का चयन कर उस दिशा में आदर्श कार्य करें। ऐसे कार्य करने वाली सहकारी संस्थाओं को 26 जनवरी व 15 अगस्त को पुरस्कृत किया जाएगा। किसानों को उत्कृष्ट कार्य करने के लिये भी प्रेरित किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भूपेन्द्रसिंह राठौर द्वारा कहा कि सहकारी समितियों के माध्यम से बैंक का संपर्क दूरदराज के गांवों तक है। बैंक द्वारा किसानों को सुलभता से ऋण, खाद बीज आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। किसान कृभको-इफको की खाद/बीज पर पूर्ण विश्वास करता है। बैंक के वरिष्ठ महाप्रबंधक विजयसिंह कुर्मी द्वारा 14 से 20 नंवबर तक आयोजित कार्यक्रम पर प्रकाश डाला। सहकारी सप्ताह कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवीन सदस्य बनाना, किसान क्रेडिट कार्ड जारी करना, परमिट पर खाद-बीज वितरण करना रहा है। इस दौरान अनोखीलाल मेहता द्वारा नैतिक मूल्यों एवं सुशासन पर प्रकाश डाला। गांवों में परिवार में शादी या मृत्यु के कार्य आपसी सहयोग देकर सहकारिता की भावना से निराकृत करते थे। अच्छा नेतृत्व हो तो लक्ष्यों को आसानी से प्राप्त किया जा सकता है। सहकारिता क्षेत्र में जिले में सहकारी बैंक की स्थापना पेटलावद में प्रारंभ हुई थी बैंक का वर्तमान में 650 करोड़ का व्यवसाय है। जीएल बडोले उप आयुक्त सहकारिता द्वारा भी बैंक एवं सहकारी समिति द्वारा किये जा रहे कार्यो पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम मे कृभको के क्षेत्रीय प्रबंधक सिंह द्वारा कृभको द्वारा प्रदाय किये जा रहे रासायनिक खाद यूरिया उत्पादन की क्षमता/उर्वरक क्षमता आदि से अवगत कराया गया। कार्यकम में किसानों को रासायनिक खाद परमिट, किसान क्रेडिट कार्ड एवं अच्छी वसूली करने वाली संस्थाएं एवं इ-कोपरेटिव का उत्कृष्ट कार्य करने वाली संस्थायों एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में बैंक संचालक संजय श्रीवास, गण्ेश प्रजापत, कर्णसिंह राठौर, मडूजी बूचाजी, हेमचन्द डामोर, राधेश्याम राठौर सहित बैंक कर्मचारी, जिले की सहकारी समितियों के अध्यक्ष, संचालक, कर्मचारी, पत्रकार मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार अमित तिवारी रिसोर्स पर्सन पीडीसी सेल द्वारा किया गया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.