ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया

0

2झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक ईसाई समाज द्वारा पूरे विश्व के साथ थांदला चर्च में भी ख्रीस्त राजा का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जुलूस नवापाड़ा कस्बा से शुरू होकर ऋतुराज कालोनी, अम्बेडकर कालोनी, चर्च मोहल्ला होकर मिशन प्रागण पहुंचा। समारोह के मुख्य स्थल नवापाड़ा कस्बा में मिस्सा पूजा शुरू हुई। मिस्सा पूजा समारोह के मुख्य याजक फादर कश्मीर डामोर ने अपने प्रवचन में कहा कि जब हम राजा का पर्व मानते है तो सांसारिक भोग विलास के जीवन का हमारे मन चित्र उभरता है किन्तु हमारे प्रभु यीशू ने इस संसार में विनम्र बनकर प्रेम-शांति सेवा और भाईचारे का संदेश ही नहीं दिया किन्तु उन्होंने ऐसा जीवन जिया। हम अहंकारी नहीं पर प्रभु यीशू की भांति विनम्र बने तभी हमारा जीवन सार्थक होगा। समारोह के दौरान 70 बच्चों ने प्रथम परम प्रसाद ग्रहण किया। मिस्सा पूजा में बाईबल पाठ वाचन कु.रेक्सू मेड़ा एवं एंजेल मेड़ा ने किया। उक्त जानकारी देते हुए कैथोलिक चर्च थांदला के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि पवित्र बाइबल से सुसमाचार का वाचन फादर माइकल मकवाना ने किया। इसी के साथ क्रिसमस की तैयारियां समाजजन जुट गए। पवित्र परमप्रसाद की आशीष नवापाड़ा में फादर कश्मीर डामोर ने ऋतुराज में फादर वीरेंद्र भूरिया ने चर्च मोहल्ला में फादर जामु कटारा ने एवं चर्च प्रांगण में फादर बसंत एक्का ने की। समस्त पल्ली परिषद् के सदस्यों माता मरियम संघ युवा संघ प्रभुदासी सिस्टर्स संत मैरिज सिस्टर्स अलावा पुलिस प्रशासन ने समारोह को सफल बनाने सहयोग प्रदान किया।
फोटो-1-मिस्सा पूजा करते पुरोहित।
फोटो-2-उपस्थित समाजजन। इनसेट- आशीष ग्रहण करते समाजजन।

Leave A Reply

Your email address will not be published.