फन फेयर प्रोग्राम में बच्चों ने दिया सेव गर्ल-सेव वॉटर का संदेश

0
बालिकाओं ने लगाया स्टाल.
बालिकाओं ने लगाया स्टाल.
फ्रुट और वेजिटेबल डे मनाया.
फ्रुट और वेजिटेबल डे मनाया.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
नगर की शैक्षणिक संस्था प्रज्ञादीप स्कूल में बाल दिवस के मौके पर कल दिन में फन फेयर कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूल के बच्चों ने उत्साह के साथ भाग लिया। इस फन फेयर प्रोग्राम के लिए स्कूल के बच्चों के साथ स्कूल स्टाफ ने भी एक दिन पूर्व से ही कार्यक्रम को लेकर तैयारियां प्रारंभ कर दी थी। आयोजित हुए कार्यक्रम में बच्चों द्वारा विभिन्न व्यंजन बनाए गए, जिसमें फु्रट कस्टर्ड, बर्गर, छोले, कचोरी, ब्रेड बडे, भेल, छाछ, भजिये, ब्रेक समोसे, खमण, आलूबडे, पोपकॉर्न, कुरकुरे, इमली, आइसक्रीम, ढोकले आदि व्यंजनों के स्टाल लगाए गए और नागरिकों ने पहुंचकर उनका लुत्फ उठाया। इस दौरान स्टाल में प्रथम रोयल ग्रुप, द्वितीय महाकाल ग्रुप, तृतीय एबीआरएस ग्रुप रहा।
सेव-गर्ल, सेव ट्री का दिया संदेश-
साथ ही इस अवसर पर पेड़ बचाओ, पानी बचाओ,कन्या बचाओ, सेव ट्री, सेव वॉटर, सेव गर्ल पर ड्राइंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों द्वारा आकर्षक ड्राइंग बनाई गई, जो पेड़ पानी व कन्या को बचाने के लिए सभी को सरल रूप में संदेश दे रही है। ड्राइंग प्रतियोगिता अंतर्गत सेव-गर्ल की ड्राइंग में प्रथम वंशिका पंवार, द्वितीय निधि पाटीदार, तृतीय हरसिद्धि राठौड, सेव-ट्री की ड्राइंग में प्रथम स्थान कोमल पाटीदार, द्वितीय विधि जैन, तृतीय रवीना पाटीदार साथ ही सेव वाटर की ड्राइंग में प्रथम वंशिका बामनिया, द्वितीय सलोनी नायक, तृतीय रिद्धि लच्छेटा रही। साथ ही स्कूल में फ्रूट व वेजिटेबल डे भी मनाया गया, जिसकी ड्राइंग तैयार की गई ड्राइंग के माध्यम से स्कूल के बच्चों ने हमें जीवन में किन-किन फलों व सब्जियों का सेवन करने से हमें क्या क्या फायदे है, किस तरह हमारी सेहत स्वस्थ रहे आदि फायदों को बच्चों द्वारा बहुत अच्छे तरीके से उपस्थित जनों को बताया गया। कार्यक्रम में बच्चों को अभिप्रेरित करने के साथ ही सजावट में स्कूल की शिक्षिका रिचा मचार, कविता चौहान, सुनीता रेडड़ी का विशेष सहयोग रहा। उक्त कार्यक्रम में स्कूल संचालक पीसी नागर, प्रिंसिपल राखी नागर तथा वाईस प्रिंसिपल अनिता जैन, समस्त स्टाफ, अभिभावक व आमंत्रित नागरिकों ने बच्चों की बेहतरीन कार्यों को सराहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.