नगर परिषद में पार्षदों का सर्जिकल स्ट्राइक, 8 में से 6 मुद्दे हुए अस्वीकृत

0

thandla-2झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
नगर परिषद द्वारा परिषद की बैठक का आयोजन नगर परिषद बैठक कक्ष में किया गया। बैठक के लिए दिए गए एजेंडों मे से मात्र 2 पर परिषद की स्वीकृति मिली जबकि अन्य 6 मुद्दों को उपाध्यक्ष समेत 6 पार्षदों द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक में निरस्त कर दिया गया। बैठक के दौरान दिए गए एजेंडों में केशव उद्यान के बी-पार्ट में दुकानों की न्यूनतम दरों पर चर्चाएं नये निर्माण आदि पर 11 पार्षदों द्वारा अपनी अस्वीकृति दी गई, जबकि निकाय के नामांतरण प्रकरण एवं दैनिक सफाईकर्मी सीमा विनोद ऊंटवाल को नियमित किए जाने हेतु स्वीकृति दी गई।
इन कारणों से इन मुद्दों का विरोध-
उपाध्यक्ष संगीता सोनी, पार्षद अमित शाहजी, अर्जुन सोनी, सुजित भाबर, माया सोलंकी, कामीनी रुनवाल, बन्नो पप्पु गवली ने विरोध करते हुए बताया कि बन्दु क्रमांक 1 केशव उद्यान में नगर पालिका अधिनियम का उल्लघंन किया गया है। अत: इस हेतु प्राप्त न्यूनतम दरों को अस्वीकार किया एवं नव निर्माण हेतु लाया गया एजेंडा परिषद द्वारा अब तक करवाए गए घटिया निर्माण के कारण व ठेकेदारों से पांच वर्षो का ग्यारंटी बांड भरवाये जाने के बाद ही नये निर्माण करवाए जाए एवं पूर्व में स्वीकृत कार्यो को पूर्ण किया जाए। उसके बाद नये कार्य प्रारंभ किए जाए। इसी को मद्देनजर रख परिषद द्वारा नव निर्माण के एजेंडों को निरस्त किया गया। इन मुद्दों पर इन 6 पार्षदों के अलावा कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अक्षय भट्ट, मुस्तम भाई, वन्दना भाबोर ने भी अपना विरोध दर्ज किया, जकि इन मुद्दों के पक्ष मे सिर्फ नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता वसावा, पार्षद आशुका लोढ़ा, सुनीता पंवार  एवं कांग्रेस के एकमात्र पार्षद मनीष बघेल द्वारा स्वीकृति दी गई। प्रभारी सीएमओ शीतल जैन ने बताया कि अल्पमत के चलते 6 मुद्दे निरस्त हो गए जबकि दो मुद्दे स्वीकार किए।
नगर परिषद कार्यालय का मेनगेट किया जाम-
बैठक में देर से पहुंची अध्यक्ष सुनीता वसावा ने अपनी कार को नगर परिषद कार्यालय के गेट पर पर बीचोबीच इस कदर खड़ा किया कि कार्यालय पहुंचने वाले सभी लोगों को वाहन पार्क करने व गेट के बीच में रखने से आने-जाने में मशक्कत करना पड़ी। इस दौरान कार्यालय पहुंचे लोगों ने भी कहा कि नगर अध्यक्ष इस कदर वाहन को गैर जिम्मेदाराना ढंग से रख रहा है तो आम जन को क्या संदेश पहुंचेगा। जब तक बैठक चली एवं उसके बाद भी बहुत देर तक कार्यालय पर वाहन इसी कदर खड़े रहने से आने जाने वालो को परेशानियों का सामना करना पड़ा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.