अध्यापक संघर्ष समिति के सम्मान समारोह में जुटे अध्यापक

0
सम्मान समारोह में उपास्थित अथिति व शिक्षक
सम्मान समारोह में उपास्थित अथिति 

झाबुआ लाइव के लिए पारा से राज सरतालिया की रिपोर्ट-

04-1विकासखंड रामा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कन्या शाला पारा में सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर अतिथियों प्राचार्य सुरभनसिंग वास्केल एवं अध्यापक संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष मनीष पवार द्वारा माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया जिसके पश्चात अध्यापिका चंदा परमार,रेखा चौहान सुहाना खान ने वाद्य यंत्र व संगीत के साथ सरस्वती वंदना प्रस्तुत की इसके पश्चात मंचासीन उपस्थित सभी वरिष्ठ सेवानिवृत्त शिक्षक दशरथ लाल भटेवरा, ओंकारसिंह परमार, रमणलाल पंचाल, सोमसिंग सोलंकी, मांगीलाल मालवीय, शंकरलाल गहलोत एवं रामसिंह डावर इसके पश्चात अध्यापकों की समस्याओं को अपने कलम वह अपने अखबार के माध्यम से अध्यापकों की आवाज उठाने वाले पत्रकारों में दैनिक चैतन्य लोक के संपादक अशोक बलसोरा, पत्रकार अंकित चौहान, पत्रकार गजेंद्र चौहान, भरत गहलोत, राजकुमार सरतलिया और अध्यापक तिरंगा यात्रा में सहयोग की सहायक शिक्षक तेवरसिंग सिंह चौहान, राधुसिंग सहायक शिक्षक एवं केरमसिंह जमरा का तालियों की गडग़ड़ाहट के साथ पुष्पमाला और प्रतीक चिन्ह भेंट कर स्वागत सम्मान किया गया। वहीं वर्ष 2004 में किए गए आंदोलन के दौरान सेंट्रल जेल भोपाल में तीन दिवस तक बंद रहे संघर्ष वान अध्यापक जय शंकर गौतम, वरिष्ठ अध्यापक गुलाबसिंह डावर, अध्यापक बाबूलाल कोचरा का भी सम्मान किया गया। सम्मान समारोह में उपस्थित प्रभारी प्राचार्य रुपसिंह अमलियार व प्रभारी प्राचार्य अबरार खान का भी स्वागत सम्मान किया गया। स्वागत सम्मान के बाद अध्यापक शंकर से मुक्ति के महासचिव दिनेश चौहान ने सन् 1995 से संघर्षरत एवं भर्ती नियम ग्रामीण व नगरीय निकाय में लेकर बहुत कठिनाइयों का सामना करते हुए प्रदेश के अध्यक्ष कौन है चारों मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, उमा भारती, बाबूलाल गौर, शिवराज सिंह चौहान के शासन काल में प्रदेश संयोजक एवं विधायक सुसनेर मुरलीधर पाटीदार के नेतृत्व में शिक्षाकर्मियों का नियमितीकरण एवं छठवे वेतन अंतिम अंगों का संघर्ष का इतिहास बताए। इस दौरान बताया कि अभी पेंशन शिक्षा विभाग में संविलियन की मांगों को पूरा करवाने हेतु आगे संघर्ष और भी करना पड़ेगा। कार्यक्रम का संचालन रामा ब्लॉक इकाई अध्यक्ष दिनेश टांक ने किया वही आभार फिरोज खान ने माना

Leave A Reply

Your email address will not be published.