झाबुआ आजतक डेस्क: कलेक्टोरेट में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुए, जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार जाधव ने की। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए। जनसुनवाई में राम सिंह पिता पातलिया निवासी धमोई तहसील झाबुआ ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। देवीबाई निवासी झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि हंसराज मिस्त्री पुराना मकान तोड़कर नया मकान बना रहे और मेरे घर के पानी की निकासी का मार्ग उन्हांेने अवरूद्ध कर दिया है। राजेश पिता शिवाजी निवासी वार्ड न.8 पेटलावद ने नगर पंचायत द्वारा मलिन बस्ती बरवेट रोड पर बने आवास में से आवास आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया। शांताबाई पति नरसिंह निवासी रूपगढ़ तहसील पेटलावद ने शासन की, आवास योजना में बनाएं मकान के अधूरे कार्य पूर्ण करवाए जाने के लिए राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुंसा पति रतनसिंह भूरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आमली फलिया ने आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः बहाल करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बोचका के ग्राम मृगारूंडी के दलिया फलिया के ग्रामीणों ने नवीन हैंडपंप खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। वहीं रंजन पति चन्द्रेश निवासी हरिनगर तहसील थांदला ने अस्पताल से सफाई कामगार के कार्य पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया। नारू पिता जयसिंग निवासी मुंडत जनपद रामा ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंग पिता मडिया निवासी उदयपुरिया झाबुआ ने पुत्री का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया।रंजना पति विधासागर फकरी कालोनी थांदला ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ ने कैथोलिक मिशन स्कूल में पुत्र की पहली की फीस माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय ने बताया कि वह वहुत गरीब है एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है।
Trending
- खेलो इंडिया बिहार 2025 में युग प्रताप सिंह ने जीता कांस्य पदक
- अणु पब्लिक स्कूल के तीन विद्यार्थियों बोर्ड परीक्षा में मारी बाजी
- संस्कार पब्लिक हायर सेकंडरी स्कूल के नीर जैन ने दसवीं बोर्ड की स्टेट प्रावीण्य सूची में छठवां स्थान अर्जित किया
- नानपुर की अंजलि ने जिले की मैरिट लिस्ट में बनाई जगह, पढ़िए कौन सी रैंक हासिल की
- पीएम श्री कन्या हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 100% रहा
- आंधी तूफान के दौरान पेड़ गिरने से एक युवक की मौत
- रात को चले तेज आंधी तूफान के साथ बारिश ने लोगों के मकान, घरों पर लगे पतरे, बिजली के खंबे और पेड़ गिरा दिए
- पेटलावद में भंयकर, तूफान की दस्तक
- शाम को चली तेज हवा, गर्मी से मिली राहत
- शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के आरोप में FIR दर्ज , युवती ने पिया था कीटनाशक
Prev Post
Next Post