झाबुआ आजतक डेस्क: कलेक्टोरेट में मंगलवार को प्रातः 11 बजे से जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में जनसमस्या सें संबधित आवेदन प्राप्त हुए, जनसुनवाई डिप्टी कलेक्टर अशोक कुमार जाधव ने की। आवेदन निराकरण के लिए संबंधित विभागों को आॅनलाइन भेज दिए। जनसुनवाई में राम सिंह पिता पातलिया निवासी धमोई तहसील झाबुआ ने वृद्धावस्था पेंशन दिलवाने के लिए आवेदन दिया। देवीबाई निवासी झाबुआ ने जनसुनवाई में बताया कि हंसराज मिस्त्री पुराना मकान तोड़कर नया मकान बना रहे और मेरे घर के पानी की निकासी का मार्ग उन्हांेने अवरूद्ध कर दिया है। राजेश पिता शिवाजी निवासी वार्ड न.8 पेटलावद ने नगर पंचायत द्वारा मलिन बस्ती बरवेट रोड पर बने आवास में से आवास आवंटित करवाने के लिए आवेदन दिया। शांताबाई पति नरसिंह निवासी रूपगढ़ तहसील पेटलावद ने शासन की, आवास योजना में बनाएं मकान के अधूरे कार्य पूर्ण करवाए जाने के लिए राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। कुंसा पति रतनसिंह भूरिया आंगनवाडी कार्यकत्र्ता आमली फलिया ने आंगनवाड़ी कार्यकत्र्ता के पद पर पुनः बहाल करवाने के लिए आवेदन दिया। ग्राम पंचायत बोचका के ग्राम मृगारूंडी के दलिया फलिया के ग्रामीणों ने नवीन हैंडपंप खनन करवाने के लिए आवेदन दिया। वहीं रंजन पति चन्द्रेश निवासी हरिनगर तहसील थांदला ने अस्पताल से सफाई कामगार के कार्य पर पुनः रखे जाने के लिए आवेदन दिया। नारू पिता जयसिंग निवासी मुंडत जनपद रामा ने कपिल धारा कूप की राशि का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। नरसिंग पिता मडिया निवासी उदयपुरिया झाबुआ ने पुत्री का जन्म प्रमाण-पत्र बनवाने के लिए आवेदन दिया।रंजना पति विधासागर फकरी कालोनी थांदला ने अध्यापक संवर्ग में संविलियन करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय बसोड निवासी अयोध्या बस्ती झाबुआ ने कैथोलिक मिशन स्कूल में पुत्र की पहली की फीस माफ करवाने के लिए आवेदन दिया। विजय ने बताया कि वह वहुत गरीब है एवं गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहा है।
Trending
- पीएम श्री स्कूल भगोर मे पौधारोपण किया
- डाक बंगले पर डिप्टी कलेक्टर मिश्रा सहित सभी विभाग के अधिकारियों ने पौधारोपण किया
- शराब के शौकीनों के लिए बुरी खबर; इस जगह प्रतिबंधित की गई शराब
- नानपुर के आसपास नहीं है आधार सेंटर, जिला मुख्यालय जाने को मजबूर ग्रामीण
- सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह हुआ, डीईओ को दी विदाई
- ई-अटेंडेंस के विरोध में चंद्रशेखर आजाद नगर के शिक्षक हुए लामबंद
- प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष पटवारी पर की गईं एफआईआर की कांग्रेस ने की निंदा, जताया विरोध
- पुलिस ने दो फरार आरोपियों को गिरफ्तार किया
- मनोहरलाल गौड़ संस्कृति ज्ञान परीक्षा के तहसील संयोजक नियुक्त होने पर सम्मान किया
- जहरीली ताड़ी पीने से बीमार हुए एक और युवक ने दम तोड़ा, अब तक तीन लोगों की हो चुकी मौत
Prev Post
Next Post