500, 1000 के नोट चलन बाहर होने पर दिनभर परेशान होते रहे नागरिक

0
पेटलावद मंडी में छायी रही वीरानी.
पेटलावद मंडी में छायी रही वीरानी.

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
500 और 1000 के नोट बंद होने से बाजार में अफरा तफरी चारों और पांच सौ के नोट लेकर घूमते आम नागरिक दिखे, हर कोई 500 रुपए का नोट चलाना चाहता है किन्तु सामने समस्या यह कि कोई वह नोट नहीं ले रहा है। 500 रूपए चल रहे है पेट्रोल पंप पर तो पेट्रोल पंपों पर सुबह से देर शाम तक वाहनों की लम्बी लाईन लगी हुई है। वाहन चालक 500 रूपए ले जाकर 100 से 200 रूपए तक का पेट्रोल भरवाना चाहते है किन्तु पेट्रोल पंप वाले खुल्ले का बहाना कर केवल 500 से कम का पेट्रोल नहीं दे रहे है। इस प्रकार की शिकायत सैकड़ों वाहन चालकों ने की। इस संबंध में एसडीएम सीएस सोलंकी को भी फोन पर कई लोगों ने शिकायत की। पेट्रोल पंप पर शंभुलाल पाटीदार बावड़ी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि सरकार किस काम की हमें परेशान कर रही है। आज बाजार में कहीं भी पैसा नहीं ले रहे है। पेटोल पंप पर ले रहे है तो खुल्ला नहीं दे रहे है। बेडाखो के ग्रामीण रूगजी ने बताया घर से 2000 रूपए लेकर आया था. किन्तु पैसे लेने को कोई भी तैयार नहीं है, जिस कारण काफी परेशानी हो रही है, घर पर किराना का सामना भी ले जाना था पर नहीं ले जा पाया।
मंडी भी रही बंद-
सोयाबीन की भरपूर आवक हो रही है रोजाना की तरह बुधवार सुबह भी मंडी प्रांगण में सोयाबीन की भी भरपूर आवक हुई किन्तु कोई खरीदार नहीं मिला किसानों को वापस लौटना पड़ा। माल लेने वाला कोई नहीं है। व्यापारियों का कहना है कि हम 500 और 1000 के नोट बंद हो गए हैं। हम खरीदारी कैसे करे, नए नोट आएंगे अब खरीदारी होगी। मंडी ने अच्छी प्रगति की थी किन्तु आज फिर मंडी बंद रही। इसी प्रकार की स्थितियां बाजार में भी रही, जिसके पास 100 रूपए और इससे छोटे नोट थे उनका कार्य चला, बाकी सभी परेशान होते रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.