उच्च श्रेणी शिक्षक देवेंद्र भाटी को नोटिस जारी

0

झाबुआ। विकासखंड पेटलावद का प्रात:कालीन समय में भ्रमण किये जाने पर मा.वि. अलस्याखेडी का भी आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरन संस्था में संचालित कक्षाओं के उपस्थित छात्र-छात्राओं से कराये जा रहे अध्यापन कार्य संबंधी शिक्षा गुणवत्ता अन्तर्गत प्रश्न-उत्तर पूछे गए इस दौरान पूछे गये प्रश्नों एवं कराये जा रहे अध्यापन कार्य के संबंध में निरीक्षणकर्ता के द्वारा यह पाया गया कि इन्हें करवाये जा रहे अध्यापन अन्तर्गत छात्र-छात्राओं को हिन्दी का भी समुचित ज्ञान नहीं करवाया जा रहा हैं जिस कारण छात्र-छात्राओं को हिन्दी का लेखन एवं शब्दों को भी सही रूप में नहीं बताये जाने की स्थिति पाई गई, जबकि समुचित अध्यापन करवाये जाने हेतु समय-समय पर प्रशिक्षण दिये जाने के बाद भी अध्यापन कराये जाने के संबंध में असंतोषकारी स्थिति पाये जाने एवं शैक्षणिक कार्य के प्रति पदीय कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उदासीनता बरतने के कारण अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाकर वेतनवृद्धि तत्काल प्रभाव से रोकी जाने के लिए प्रति उत्तर तीन दिन में संकुल प्राचार्य के अभिमत सहित सहायक आयुक्त आदिवासी विकास झाबुआ को प्रस्तुत करने के लिए देवेन्द्र भाटी उच्च श्रेणी शिक्षक मा.वि. अलस्याखेडी को शेकॉज नोटिस जारी किया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.