जल उपभोक्ता संस्था के चुनाव में जीते हुए प्रत्याशियों का हुआ स्वागत

0

06pet-05eझाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जल उपभोक्ता संस्था के चुनाव क्षेत्र में शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए। पेटलावद क्षेत्र में वृहद और लघु सिंचाई परियोजना में कुल 15 सीटों पर रविवार को 16 मतदान केंदों पर मतदान हुआ, जिसमें 62 प्रतिशत मतदान हुआ। इस दौरान महिलाओं ने 61 प्रतिशत और पुरूषों ने 63 प्रतिशत मतदान किया। मतदान के पश्चात ही उम्मीदवारों को मतों की गणना कर,गणना पत्रक सौंपे गए, जिस आधार पर विजेताओं ने रैली निकाली और जश्न मनाया।
यह जीते-
करवड़ के टीसी नम्बर 5 पर बद्रीलाल भालोड, टीसी नम्बर 6 पर अरूण पाटीदार, टीसी नंबर 10 पर रायसिंग, टीसी नंबर 11 पर गुवारिया गामड और टीसी नंबर 12 पर सुल्तान निनामा विजय हुए। इसी प्रकार बोडायता में टीसी नम्बर 7 पर भूरिया रूणजी मुणिया जीते। वहीं लघु सिंचाई में लालपुरा टीसी नंबर 1 पर नरसिंग सिंगाड विजयी हुए। सारंगी में इन दोनों के विजय होने पर जिला पंचाय उपाध्यक्ष चंद्रवीरसिंह राठौड़, अग्निनारायण सिंह बोडायता, हीरालाल डाबी,योगेंद्र सिंह राठौड़ आदि ने जश्न मनाते हुए बधाई दी। वहीं मांडन के टीसी नंबर 1 पर नंदु चारेल और टीसी नंबर 7 पर गोपाल विजयी हुए। इसके साथ ही रूपगढ के टीसी नम्बर 1 पर मोहन लाल सामाजी राठौड विजय हुए है। इसी प्रकार पंपावती बनी के टीसी नम्बर 3 पर गोपाल पाटीदार विजय हुए है। निर्वाचन अधिकारी अंतरसिंह कनेश ने बताया कि विजय उम्मीदवारों की विधिवत घोषणा 8 नवम्बर को की जाएगी। मतदान के बाद मतगणना कर गणना अनुसार प्राप्त मतों की पर्ची बूथ एजेंटों को दी गई है। निर्वाचन कार्यक्रम पूर्ण रूप से शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.