एमपीइबी-माइनिंग संबंधी समस्या का समाधान प्रमुखता से करे-कलेक्टर

0

झाबुआ। सुशासन की ओर पहल करते हुए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने निर्णय लिया कि शासन की योजनाओं का लाभ लेने के लिए अब हितग्राहियों को कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाना पड़े बल्कि प्रशासनिक अधिकारी स्वयं हितग्राही तक पहुंचकर उसे लाभान्व्ति करे। इसी कडी में कलेक्टर बुधवार को उद्योगों से संबंधित विभागीय अधिकारियों को लेकर औद्योगिक क्षेत्र मेघनगर पहुंचे एवं मेघनगर पहुंचकर उद्योग मालिकों से चर्चा कर अनकी समस्याए जानी एवं समस्याओं के समाधान के लिए सिंगल विंडो सिस्टम से समाधान करने की व्यवस्था की। अब हर बुधवार को उद्योग मालिकों की समस्या का निराकरण करने के लिए 3 बजे अधिकारी मेघनगर पहुंच कर उनकी समस्याओं को जानेगे एवं उनका निराकरण करेंगे। प्रथम बैठक में कलेक्टर सक्सेना से चर्चा के दौरान उद्योग मालिको ने माईनिंग की बंद पड़ी खदानों को प्रारंभ करवाने की बात कहीं। कलेक्टर सक्सेना ने सचिव माईनिंग से चर्चा कर खदानो को खुलवाने की बात कही। सचिव ने 4-5 दिन में कार्यवाही करने के लिए आश्वस्त किया। उद्योग मालिको ने एमपीईबी द्वारा विद्युत सप्लाई निरंतर नहीं दिये जाने एवं कनेक्शन देने में रूचि नहीं लेने की शिकायत की। शिकायत का समाधान करने के लिए कलेक्टर ने एमपीईबी के संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया। कंपनी के अवशिष्ट के प्रबंधन के लिए कामन ट्रिटमेन्ट प्लांट लगाने के लिए प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की अनुमति लंबित होने की बात कही। सचिव नियंत्रण बोर्ड से चर्चा कर अनुमति के लिए कलेक्टर ने चर्चा की। बैठक में महाप्रबंधक उद्योग मोरे, एसडीएम मेघनगर रघुवंशी सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं उद्योग मालिक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.