सीएम चौहान के 11 सूत्री एजेंडे के लिए पूरी ताकत से करे काम : कलेक्टर

0

झाबुआ। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के निर्देशानुसार 11 सूत्री एजेंडे पर काम करने तथा सुशासन के सपने को साकार करने के लिए कलेक्टर आशीष सक्सेना ने अधिकारियों की बैठक आयोजित की। इस दौरान कलेक्टर ने कहा कि यह बेहतर कार्य करने और लोगों की तकलीफों को दूर करने का अवसर है और 11 सूत्री एजेंडे में सुशासन और भ्रष्टाचार रहित स्वच्छ प्रशासन, पांच वर्ष में कृषि आय को दोगुना करना, लघु-कुटीर उद्योगों को बढ़ाना, निवेश से समृद्धि, विकास कार्य गुणवत्ता के साथ शिक्षा-स्वास्थ्य, पर्यटन को बढ़ावा, गरीब कल्याण एजेंडा, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कुपोषण को खत्म करना तथा कानून व्यवस्था की स्थिति शामिल है। 11 सूत्री एजेंडे में स्पष्ट लक्ष्य तय किए गए है। अफसर इनका क्रियान्वयन करें। तीन माह बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग तथा छह माह बाद कलेक्टर एसपी कॉन्फ्रेंस में इसकी समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर सक्सेना ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ समय पर लोगो को पहुंचाएं, नए उद्यमी तैयार करे। निवेश के रास्तें में आने वाली बाधाओं को दूर करे। विकास के कार्य समय से पूर्ण करवाएं। शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में सुधार के लिए कार्य करे। अपने जिले में पर्यटन को बढ़ावा देने की योजना बनाएं। बेटी बचाओ-बेटी पढाओ अभियान से समाज के सभी वर्गो को जोड़े। बेहतर कानून- व्यवस्था के लिए तालमेल से कार्य करे। बैठक में सीईओ जिपं अनुराग चौधरी, एडीएम दिलीप कपसे सहित संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.