किसानों को मंडी में मिला फसल का वास्तविक दाम, सोयाबीन की हुई बंपर आवक

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
पेटलावद मंडी 5 अक्टूबर से प्रारंभ हुई, जिसमें सोयाबीन की खरीदारी जोरदार तरीके से हो रही है, जहां प्रतिदिन सैकड़ों क्विंटल सोयाबीन आया और नीलामी के माध्यम से सोयाबीन बेचा जा रहा है। पेटलावद में प्रथम बार मंडी प्रारंभ हुई है, जिसका लाभ किसानों को मिल रहा है। नीलामी के माध्यम से उनकी फसल का अच्छा और वास्तविक दाम मिल रहा है। इस समय वैसे सोयाबीन के भाव कम है जो कि किसानों के मन मे मलाल है, फिर भी मंडी प्रारंभ होने से अधिक से अधिक भाव मिल पा रहा है। त्योहार के कारण मंडी में सोयाबीन की आवक बढऩे लगी है, हर दिन ग्रामीण अंचलों से सोयाबीन बेचने आए किसानों की तादात में इजाफा हो रहा है, व्यापारी भी बोली लगाकर किसानों से सोयाबीन की उपज खरीद रहे है. खास बात यह कि मंडी में उपज बेचकर किसान बाजार में खरीदी करने पहुंच रहे है। इससे बाजार में भी ग्राहकी बढऩे लगी है, बुधवार को भी मंडी में सोयाबीन की अच्छी आवक रही। सुबह से किसान सोयाबीन की उपज लेकर पहुंच रहे है। उपज की अधिक आवक होने से तुलाई का काम देर शाम तक चलता रहा। मंडी अध्यक्ष भरतलाल पाटीदार ने बताया मंडी समिति के अथक प्रयासों से शुरू हुई मंडी परिसर में खरीदी से व्यापारी ओर किसान दोनों वर्ग खुश है। व्यापारी को अच्छा माल और किसानों को अपनी उपज का सही दाम मिल रहा है। किसान मंडी में उपज बेचने के साथ ही त्योहारी खरीदारी के लिए बाजार में पहुंच रहे है. इससे बुधवार को नगर के प्रमुख बाजार में दुकानों पर खरीदारों की भीड़ रही. ग्रामीण किसानों ने बताया मंडी में उपज के सही भाव मिल रहे है किन्तु अभी भी भाव कम है वह बाजार पर निर्भर करता है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.