जल उपभोक्ता संस्था में 150 में से सिर्फ 15 सीटों पर होंगे चुनाव

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
जल उपभोक्ता संस्था के चुनावों में बुधवार को नाम वापसी का अंतिम दिन था, जिसमें अंतिम दिन माही वृहद परियोजना और लघु सिंचाई योजना में कुल 25 लोगों ने नाम वापस लिए, जिसके चलते स्थितियां और अधिक बदल गई अब माही वृहद योजना में 96 सीटों के लिए मात्र 94 उम्मीदवार है जिनमें मात्र 9 स्थानों पर चुनाव होना है और 11 स्थानों पर कोई आवेदन नहीं आया है, जिससे 76 उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित हो जाएंगे। इसी प्रकार लघु सिंचाई योजना में 54 सीटों के लिए 62 उम्मीदवार मैदान में है, जिसमें 6 स्थानों पर चुनाव होगें तथा 48 स्थानों पर निर्विरोध निर्वाचित होंगे।इस प्रकार दोनो यङ्क्षजनाओं में मिलकर 150 सीटों मेें से मात्र 15 सीटों पर चुनाव होंगे, बाकी सभी उम्मीदवार निर्विरोध निर्वाचित होंगे।
यहां यहां होंगे चुनाव-
माही वृहद परियोजना में करवड़ संस्था के टीसी नम्बर 5,6,10,11और 12 पर, बोडायता के टीसी नम्बर 7 पर, मांडन संस्था के टीसी नम्बर 1,5 और 7 पर चुनाव होंगे। माही परियोजना की 12 संस्थाओं में से बाछीखेडा, सारंगी, करडावद, रामगढ़ और गुणावद के सभी 12-12 प्रत्याशी निर्विरोध है, इसमें करडावद में 5 स्थानों पर, रामगढ़ में 3 स्थानों पर और गुणावद में 3 स्थानों पर कोई आवेदन नहीं आया है। इसी प्रकार लघु सिंचाई परियोजना के लालपुरा के टीसी नम्बर 1 पर, पंपावती के टीसी नम्बर 3 पर, मोरझीरी के टीसी नम्बर 1 पर, तम्बोलिया के टीसी नम्बर 3 और 5 पर , रूपगढ़ के टीसी नम्बर 1 पर चुनाव होंगे। साथ ही लघु सिंचाई की 9 संस्थाओं में से चार संस्था उन्नई, रैला, बरवेट और चोरबोराली के सभी 6-6 प्रत्याशी निर्विरोध निर्वाचित घोषित किए। गुरूवार को चुनाव चिन्ह आवंटन किया जाएगा अब केवल 15 स्थानों के लिए ही चुनाव कराने होंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.