मेगा लोक अदालत को सफल बनाना है…… जिला न्यायाधीश कुलकर्णी

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
आगामी 12 नवम्बर शनिवार को आयोजित होने वाली मेगा लोक अदालत के संबंध में सोमवार को जिला एवं सत्र न्यायाधीश और जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष एसके कुलकर्णी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन स्थानीय न्यायालय परिसर में किया गया। जिला न्यायधीश कुलकर्णी ने बताया कि मप्र उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों के अनुसार आगामी 12 नवम्बर को मेगा लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। इस लोक अदालत में सभी समझौते योग्य प्रकरणों का निपटारा आपसी सुलह व समझौते के आधार पर किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि मेगा लोक अदालत में विभिन्न बैंकों के बकाया और राजस्व के प्रकरणों का भी निपटारा किया जा सकेगा, जिन प्रकरणों में समझौता होगा। उन प्रकरणों का निर्णय अंतिम रूप में मान्य किया जाएगा। वहीं इस संबंध में पेटलावद अभिभाषक संघ को अधिक से अधिक प्रयास किए जाने हेतु भी निर्देशित किया। बैठक को पेटलावद न्यायाधीश और तालुक विधिक साक्षरता समिति के अध्यक्ष अनिल चौहान और न्यायधीश एके बरला के द्वारा भी सम्बोधित किया गया। इस दौरान एसडीएम सीएस सोलंकी, प्रभारी तहसीलदार अंतरसिंह कनेश, नायब तहसीलदार एन चौहान, प्रभारी टीआई एमएल भाटी, रायपुरिया थाना प्रभारी केएल डांगी,सरकारी वकील प्रकाश चंद्र राय,एंयारेलाल चौहान,भूपेंद्रसिंह चंद्रावत, सीजीएम अंतरसिंह अलावा, बैंक आफ बड़ौदा से कैलाश भीमन, ग्रामीण बैंक रायपुरिया से पवन श्रीवास्तव, पेटलावद गर्ग भी उपस्थित थे। इस अवसर पर पेटलावद अभिभाषक संघ के अध्यब एएल वोरा, उपाध्यक्ष नंदकिशोर सोलंकी, वरिष्ठ अभिभाषक विनोद पुरोहित, अरूण शर्मा, राजेंद्र चतुर्वेदी, एनके शाह, बीएल परमार, अनिल कुमार देवडा, कैलाश चौधरी, राहिल रजा मंसूरी, निलेशसिंह कुशवाह, अविनाश उपाध्याय,मनोज पुरोहित, रविराज पुरोहित,जितेंद्र जायसवाल, लक्ष्मीनारायण बैरागी, राजेश यादव,रूपम पटवा, बलदेव सिंह राठौर, दीपक वैरागी, दुर्गेश पाटीदार, मीरा चौधरी सहित समस्त न्यायालयीन कर्मचारी उपस्थित थे।
24pet-04d

Leave A Reply

Your email address will not be published.