युवा उत्सव में फादर दिए युवाओं को नम्र बनने की सलाह

0
मिस्सा पूजा के दौरान उपस्थित पुरोहित।
मिस्सा पूजा के दौरान उपस्थित पुरोहित।

झाबुआ। कैथोलिक डायसिस झाबुआ के उन्नई चर्च के स्कूल प्रांगण में डिनरी स्थल पर युवा उत्सव मनाया गया। युवा समारोह के शुभारंभ युवा निदेशक फादर सोनू वसुनिया, आमंत्रित वक्ता प्रिंस, युवा निदेशिका सिस्टर हेमंती एवं कलसिंह भूरिया उन्नई के विशेष आतिथ्य में हुआ। इस अवसर पर नीमच के वक्ता प्रिंस ने युवाओं को प्रेरणादायक उद्बोधन दिया। उन्होंने कहा कि जब आप युवाओं में से हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जैसे नेता एवं अब्दुल कलाम जैसे महान वैज्ञानिक की उपलब्धि हासिल करेंगे तो हमें खुशी होगी। कलसिंह भूरिया ने कहा कि आप युवाओं में योग्यता है आप कलेक्टर, इंजीनियर, डॉक्टर अथवा नेता बने किंतु ईमानदार हमेशा बने रहे। डिनरी के डीन फादर अंतोन कटारा जो कि मिस्सा पूजा के मुख्य याजक थे अपने प्रवचन में कहा नम्र बनो, जिससे तुम ख्याति प्राप्त कर सको, तन, मन और लगन के साथ कार्य करे तभी अपना लक्ष्य की प्राप्ति कर सकोगे। अपने चरित्र का निर्माण एवं आध्यात्मिकता में आगे बढ़ते जाए, और आज्ञाकारी बने। इस अवसर पर कैथोलिक डायसिस के मीडिया प्रभारी पीटर बबेरिया ने बताया कि समारोह में थांदला, मेघनगर, पंचकुई, डूंगरीपाड़ा, झापदरा, बड़ीधामनी, उन्नई, पेटलावद एवं जामली पल्ली के युवाओं ने भाग लिया। उत्सव में थांदला यूथ के सचिव पंकज भूरिया, उन्नई के अध्यक्ष सोनू रावत, बड़ीधामनी की अध्यक्ष अर्पिता बिलवाल, डूंगरीपाड़ा के अनुराग खडिय़ा, सचिव थॉमस डामोर, मेघनगर अध्यक्ष अर्पित गणावा, उपाध्यक्ष प्रसन्ना डामोर, झापदरा के प्रेरक प्रकाश खडिय़ा ने उत्सव के दौरान विशेष सहयोग दिया। मिस्सा पूजा में फादर अंतोन कटारा, फादर सोनू वसुनिया, फादर जॉर्ज मेड़ा, फादर डेविड राज ने भाग लेकर युवाओं के लिए विशेष प्रार्थना की। बाइबिल पाठ का वाचन कपिल मेड़ा एवं सुश्री सुनीता बिलवाल ने किया। सुसमाचार का वाचन फादर जॉर्ज मेड़ा ने किया। कार्यक्रम का संचालन फादर सोनू वसुनिया ने किया व आभार फादर जॉर्ज मेड़ा ने माना।

Leave A Reply

Your email address will not be published.