तेज बुखार से महिला की मौत गांव में दहशत का वातावरण

0

झाबुआ लाइव के लिए लवेश स्वर्णकार ओर पन्नालाल की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट-
रायपुरिया में डेंगू बुखार के मरीज मिलने के साथ ही एक एक करके बुखार के मरीजो की संख्या लगातार बढ़ती ही चली जा रही है। डॉक्टरों के अनुसार मरीजों को तेज बुखार के बाद रक्त मे प्लेटलेटस की संख्या मे कमी होती जा रही है। बुधवार को अलस्याखेडी में घाटी के समीप निवासी महिला जमनाबाई वर्मा को तेज बुखार की शिकायत हुई तो परिजन पेटलावद ले गए जहां से महिला को दाहोद रेफर किया गया दाहोद मे भी डॉक्टरों ने महिला का ईलाज करने से मना कर दिया तब परिजन महिला को बडौदा ले जा रहे थे लेकिन महिला ने बड़ौदा पहुंचने के पहले ही दम तोड़ दिया। अचानक तेज बुखार आने के कई मरीज सामने आ रहे हे लेकिन स्वास्थ्य विभाग कुछ ठोस उपाय नही कर पा रहा है गत दिनों संभागीय कीट अधिकारी डॉ. शर्मा रायपुरिया पहुंचे थे तब इन्होंने दवाइयों के छिड़काव और जागरूकता के लिए मुनादी कराने की बात कही थी लेकिन दो दिन बीत जाने के बाद न तो मुनादी हुई ओर नहीं डीडीटी का छिडकाव करवाया गया जिससे ग्रामीण में बुखार को लेकर भय का माहौल देखा जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.