पुलिस स्मृति दिवस पर कल, पुलिस लाइन पर होगा श्रद्धासुमन कार्यक्रम

0

झाबुआ। एसपी संजय तिवारी ने बताया कि 21 अक्टूबर, 1959 को लद्दाख स्थित हॉट स्प्रिंग्स पर कर्तव्यरत सीआरपीएफ के जवानों ने चीनी सेना के आक्रमण को विफल करते हुए देश के लिए अपने प्राणों की आहूति दी थी, तब से प्रति वर्ष 21 अक्टूबर को पूरे देश में पुलिस स्मृति दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन गत वर्ष में कर्तव्य की वेदी पर देश के लिए बलिदान देने वाले शहीद पुलिस कर्मियों का स्मरण कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाते हैं। प्रत्येक राज्य से पुलिस कर्मियों का प्रतिनिधि दल 20 दिनों की यात्रा कर हॉट स्प्रिंग्स पहुंचता है व शहीदों को सलामी देता है। इस यात्रा में शामिल होना प्रत्येक पुलिसकर्मी के लिये गौरव की बात होती है। विगत वर्ष में 434 पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने कर्तव्य पर देश की सुरक्षा में अपने प्राणों की आहूति दी थी। 21 अक्टूबर को पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में प्रात: 8 बजे से परेड फालिन, सलामी परेड, शहीद नामावली का नाम वाचन, शहीद स्मारक पर रीथ अर्पण, शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पण, परेड द्वारा शोक शस्त्र की कार्रवाई, परेड को उल्टा शस्त्र की स्थिति में शहीद स्मारक के दाहिने-बांये से धीमी चाल में गुजारने एवं परेड विसर्जन की कार्रवाई होगी। शुक्रवार को प्रात: 8 बजे इन शहीदों को स्मरण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए जाने हेतु पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में जिला के समस्त जनप्रतिनिधि, स्वतंत्रता संग्राम सैनानी, गणमान्य नागरिक, पत्रकार समस्त अधिकारी-कर्मचारी व आमजन को न्योता दिया गया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.