दुकान जलने पर मांगा पीडि़त ने मुआवजा, एएसपी ने शुरू की जांच

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
12 अक्टूबर के घटना क्रम में बुधवार को राजपूत समाज द्वारा पुलिस पर कार्रवाई को लेकर एक ज्ञापन सौंपा गया और पुलिसकर्मियों के ऊपर कार्रवाई की मांग की गई है। इसके साथ ही 12 अक्टूबर की रात्री में पीडि़त मुहम्मद जुम्मा पिता अमीर मोहम्मद की दुकान जली थी उसने भी एसडीएम कार्यालय पहुंच कर ज्ञापन सौंपा और नुकसानी के बारे में बताया और मुआवजे की मांग की है। ज्ञापन में बताया गया की मेरी दुकान में रखा मनिहारी का सामना, लाख के चूड़े सहित अन्य सामग्री सहित शटर व अन्य सामग्री का नुकसान 3 लाख रूपए हो गया है। मेरे पास न तो कोई दुकान है न रहने को मकान है किराए के मकान में रहता हूं। मैं पूरी तरह से बेरोजगार हो गया हूं. इसलिए मुझे आर्थिक सहायता प्रदान की जाए ताकी दीपावली पर अपना व्यवसाय प्रारंभ कर सकूं।
खरगोन एएसपी अंतरसिंह कनेश से मीडिया ने चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के निर्देश पर जांच करने आए है। जांच प्रक्रिया चल रही है इसलिए इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया जा सकता है, सभी पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं। इसके साथ ही घटना स्थल और वीडियो फुटेज, मोबाइल रिकार्डिंग आदि साक्ष्यों को भी देखा जाएगा और तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.