22 को पेंशनर एसोसिएशन देगा धरना

0

पेटलावद। सातवे वेतनमान में भेदभाव पूर्ण रवैये को लेकर पेशंनर्स एसोसिएशन में विरोध के स्वर उठने लगे है। एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया की सातवें वेतनमान के तहत प्रदेश के कर्मचारियों को संशोधित वेतन शासन द्वारा 2.57 के सूत्र को लागू किया जा रहा है, किन्तु पेंशनर्स की पेंशन को संशोधित करने में 2.42 के सूत्र को अपनाया जा रहा है। इस प्रकार इस सूत्र से पेंशनर्स में अंसतोष है क्योंकि शासन की यह निति भेदभाव पूर्ण है। शासन के इस निर्णय के विरोध में पेंशनर्स आंदोलन के प्रथम चरण में पेंशनर्स एसोसिएशन मध्यप्रदेश भोपाल के आव्हान पर प्रदेश के पेंशनर्स अपने अपने जिला मुख्यालय पर 22 अक्टूबर शनिवार को एक दिवसीय धरना आंदोलन आयोजित करेंगे। एसोसिएशन के अध्यक्ष एनएल रावल का कहना है कि शासन की इस भेदभावपूर्ण निति से सबसे कम पेंशन पाने वाले पेंशनर को प्रतिमाह 1022 रूपए तथा 20 हजार रूपए तक पेंशन पाने वाले को रूपए 3750 रूपए प्रतिमाह का नुकसान होगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.