शरद पूर्णिमा की रात में 101 किलो दूध की बनाई खीर प्रसादी

0

अलीराजपुर लाइव के लिए बड़ीखट्टाली से विजय मालवी की रिपोर्ट-
चारभुजा धाम से अपनी पहचान बना चुके छोटे से कस्बे में आए दिन कुछ न कुछ धार्मिक, सामाजिक व बौद्धिक गतिविधियों का सफल आयोजन होते रहना इस गांव की पहचान बन गई। इसी तारतम्य स्थानीय मां अम्बे सार्वजनिक मंदिर परिसर में शरद पूर्णिमा की शीतल एंव धवल चांदनी में 101 किलो दूध की खीर प्रसादी का वितरण ठीक रात्रि 12 बजे महाआरती के पश्चात सैकड़ों की संख्या में मौजूद भक्तो एंव ग्राम के सम्मानिय जनो की गरिमामयी उपस्थिति में वितरित की गई। उक्त महाप्रसादी मंदिर परिसर के समीप खुले आसमान के नीचे मधुर अग्नि की आंच पर मां अम्बे भक्त मंडल समिति के सदस्यों द्वारा पूर्ण श्रद्धा एंव भाव से बनाई जाकर प्रेमपूर्वक सभी उपस्थित भक्तों को वितरित की गई। शास्त्रों में कहा गया है कि शरद पूर्णिमा की पावन एंव पवित्र रात्रि में जो भी मनुष्य रात्रि जागरण,ध्यान एंव सात्विक कर्म करने के साथ ही इस दित्य व महान औषधिय गुणों से युक्त खीर का सेवन करता है उसे वर्ष पर्यन्त कोई भी आधि व्याधि उसके शरीर में नहीं आ सकती। क्योंकि उक्त महाप्रसादी को एक बार सेवन करने से ही मानव के शरीर के रोग प्रतिरोधक में हजारों गुना वृद्धि होकर उसे निरोगता का आनन्द करा देती है। वात कफ व पित जैसी भयंकर बीमारियों से बचकर वह अपना जीवन सात्विक विचारो को धारण करके सम्मार्ग पर चलने की और अग्रसर हो पाता है। साथ ही उक्त रात्रि के जप, तप, ध्यान, भजन, कीर्तन, सेवा जैसे कार्यो को करने उसका असर वर्ष पर्यन्त हित्वाई देकर मानव को दैवीय गुणों से सम्पन बना देने सक्षम बना देता है। इस पावन अवसर पर मां अम्बे भक्त मंडल के नारायणभाई प्रजापत, सत्यप्रकाश परवाल, राठौड़ समाज अध्यक्ष धनराज राठौड़, संजय लढ्ढा, मोहनलाल मालवी, मुकेश राठौड़, घनश्याम राठौड़, गोवर्धन राठौड़, भगवानदास प्रजापत, घोटू राठौड़, गोलू राठौड़, संजय राठौड़, विजय मालवी, अजय मालवी, कैलाश राठौड़, मिथुन प्रजापत, संजय नाथ, तरुण प्रजापत आदि का धार्मिक कार्यों में सहयोग सराहनीय रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.