लार्वा नष्ट के बाद अब प्रभावित इलाकों में हो रहा डीडीटी का छिड़काव
झाबुआ लाईव इम्पेक्ट
झाबुआ लाइव के लिए रायपुरिया से लवेश स्वर्णकार की रिपोर्ट-
डेंगू के मरीजों की पुष्टि होने के बाद इसकी दहशत रायपुरिया के हर घर मे फैल गई थी ओर दहशत लोगो के चेहरे पर साफ दिख रही थी डेंगू की बीमारी एक मरीज से दूसरे मरीज में नहीं फैलती है, लेकिन यहां लोग भ्रम के कारण एक-दूसरे से मिलने से कतरा रहे थे। लगातार खबरें से झाबुआ,पेटलावद ओर रायपुरिया का स्वास्थ्य अमला रायपुरिया पंहुचा ओर डेंगू पीडि़तों के घर पायरेर्थम दवाई के छिड़काव के साथ पानी मे बने लार्वा को नष्ट करने के लिए टेमोफास्ट दवाई डाली गई थी। लेकिन गुरूवार दोपहर को मलेरिया अधिकारी डीएस सिसौदिया रायपुरिया पहुंचे थे और उन्होंने रायपुरिया में डीडीटी के छिडकाव की आवश्यकता नही होने की बात कह दी थी जिला अधिकारी की बात का रायपुरिया सरंपच सुखराम मेड़ा ने विरोध किया ओर झाबुआ लाईव से बातचीत मे उन्होने बताया की स्वास्थ्य विभाग अपनी जिम्मेदारियों से बच रहा हे इस खबर के प्रकाशन के बाद से ही स्वास्थ्य अमला रायपुरिया मे सक्रिय हुआ ओर पेटलावद बीएमओ डा केडी मंडलोई के निर्देश पर शक्रवार को तलावपाडा ओर शनिवार को जामली रोड मेन रोड पर मलेरिया निरिक्षक कालिया भूरिया,एमपीडब्लू पीएल अहिरवाल की टीम ने डीडीटी का छिड़काव किया।