पुलिस-प्रशासन की दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने पर संघ-भाजपाई चक्काजाम-जिला बंद कर दबाव डाल रहे : सांसद भूरिया

0

झाबुआ। पेटलावद में बालाघाट की तर्ज पर वातारवरण बनाया जा रहा है। भाजपा से जुड़े संघ व अन्य संगठन द्वारा प्रशासन पर ईमानदारी एवं सही तरीके से कार्य करने वाले अधिकारियों पर भाजपा नेताओं एवं विधायकों द्वारा अनर्गल तरीके से दबाव बनाकर पुलिस अधिकारियों को हटाने की साजिश की जा रहा है। जो सर्वथा निंदनीय है। सांसद कांतिलाल भूरिया ने आगे कहा कि बालाघाट की घटना प्रथम प्रकरण था वहां पर भी सत्ता का लाभ लेकर पुलिस एवं अन्य अधिकारियों को संघ के दबाव में हटाया गया था इससे उत्साहित होकर वे इस घटना को झाबुआ-धार एवं मालवा क्षेत्र में भी दोहराना चाह रहे है। पेटलावद मे पुलिस प्रशासन द्वारा निष्पक्ष तरीके से कार्रवाई करते हुए दोषियों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई की जिसमें संघ से जुडे हुए कार्यकर्ता शामिल थे। सांसद भूरिया ने आरोप लगाया हैै कि संघ एवं भाजपा से जुड़े अन्य संगठन द्वारा अनुचित तरीके से झाबुआ जिला बंद कर एवं चक्काजाम कर दबाव डाला जा रहा है। कांग्रेस पार्टी इसकी कड़े शब्दों में भत्र्सना करती है। सांसद भूरिया ने आगे कहा कि संघ सरकार चला रही है या शिवराजसिंह सरकार चला रहे है। क्षेत्रीय सांसद ने मुख्यमंत्री से सवाल किया है कि शिवराजजी ये स्पष्ट करें की आखिर सरकार कौन चला रहा है? दुर्भाग्य से पूरा प्रदेश आज कैसे चल रहा है यह समझ से परे है। एक तरफ सरकार लाचार है वहीं दूसरी तरफ भाजपा से जुड़े ऐसे लोग पुलिस प्रशासन का मनोबल गिराने में लगे हुए है। श्री भूरिया ने तत्काल ही दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। साथ ही कानून की राह में अड़चन डालने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की मांग की है। जिला कांग्रेस अध्यक्ष निर्मल मेहता, कार्यवाहक अध्यक्ष कलावती भूरिया आदि ने भी इस घटना पर अपना रोष व्यक्त करते हुए भाजपा समर्थित संघ द्वारा जिला बंद को अनुचित ठहराया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.