गरबा रास में देर रात तक झूमते रहे मां के भक्त

0

झाबुआ लाइव के लिए खरडूबड़ी से सिराज बंगडवाला की रिपोर्ट-
रजला और खरडुबडी में चामुंडामाता मंदिर पर नवरात्रि में गणेश मित्रता मंडल द्वारा सार्वजनिक गरबे में श्रद्धालुओं के लिए चाय की व्यवस्था की गइ। इसी तरह ग्राम रजला में श्रीकाल भैरव मन्दिर में सिद्धि विनायक गरबा मंडल रजला द्वारा आयोजित गरबा महोत्सव में देर रात तक चल रहे गरबा कार्यक्रम में युवाओं-महिलाओं, पुरुषों एवं बच्चों ने गरबा खेलकर मां के प्रति अपनी आस्था प्रकट की। महाअष्टमी को महाआरती मंडल द्वारा की गई। आरती के प्रश्चात रात 9 बजे से देर रात तक गरबे की धूम मची रास गरबा देशभक्ति, फिल्मी तर्ज गरबा और आदिवासी गीत पर गरबे खेले जा रहे है। मंडल की बालिकाओ द्रुरा एक जेसी वेशभूषा में गरबा की प्रस्तुतिया दी गई है। गरबों की धूम अपने अंतिम चरण तक पहुंच चुकी है हर गली-महोल्ले में नवरात्रि उत्सव देखा जा रहा है। दूसरी और होली चौक सद्भावना मंडल में भी गरबों की देर रात तक धूम मची हुई है। दोनों मंडलों में सैकड़ों भक्तों की भीड़ उमड़ रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.