अपने शत्रुओं को क्षमा करो, तुम्हे भी क्षमा मिल जाएगी : फादर सकायादास

0
मिस्सा पूजा के दौरान आरती करते बिशप भूरिया।
मिस्सा पूजा के दौरान आरती करते बिशप भूरिया।

झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता की रिपोर्ट-
कैथोलिक चर्च के मिशन स्कूल प्रांगण में चल रहे तीन दिवसीय आध्यात्मिक साधना समारोह के दूसरे दिन मुख्य प्रवचक फादर सकायादास ने कहा कि ईश्वर प्रेम एवं क्षमाशील है। अगर हम अपने शत्रुओं को क्षमा करेंगे तो ईश्वर भी हमारे गुनाहों को माफ कर देगा। हमें शांति और प्रेम से परिपूर्ण कर देगा। उन्होंने कहा कि जो व्यक्ति अपने जीवन में ईश्वर के साथ प्रार्थनामय जीवन नहीं जीता तो अपने परिवार में खुशियां नहीं दे सकता। बुराइयों का साथ छोडि़ए और ईश्वर का हाथ थाम ले, आप भावसागर पार कर जाएंगे। कोई भी मनुष्य कृपा के बिना ईश्वर के पास नहीं जा सकता। अपने जीवन में आए दु:ख-तकलीफों को ईश्वर को समर्पित करे। क्योंकि प्रभु यीशू ने क्रुस पर मर कर हमें मुक्ति प्रदान की है। समारोह के दौरान भाई विल्सन भाबोर ने अपने जीवन के सुंदर उदाहरणों द्वारा समाज को दिशा निर्देश दिए।
समारोह बिशप डॉ. बसील भूरिया के अभिषेक का एक वर्ष पूर्ण होने पर फादर अंतोन कटारा ने समारोह के दौरान डॉ.बसील भूरिया को समाज की ओर से शुभकामनाएं दी। बिशप भूरिया के मुख्य याजक बिशप बसील भूरिया ने कहा कि ईश्वर ने हम पर अनुग्रह प्रदान किया है, इस अनुग्रह के लिए हम ईश्वर को धन्यवाद दें। कैथोलिक चर्च के संचालक फादर कसमीर भूरिया ने बिशप डॉ.बसील भूरिया का स्वागत किया। मिस्सा पूजा के दौरान बाइबल पाठ का वाचन कु.टीना चरपोटा ने किया। सुसमाचार का वाचन फादर प्रताप बारिया ने किया। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती दिव्या चरपोटा ने किया। उक्त जानकारी कैथोलिक चर्च के मीडिया प्र्रभारी पीटर बबेरिया ने दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.