इस बैरियर से बिना अनुज्ञा के गुजर जाते ट्रक , बुधवार को एक ट्रक पर हुई कार्रवाई

0

परवलिया से हरीश पंचाल की रिपोर्टpb3:
उज्जैन-अहमदाबाद स्टेट हाइवे स्थित काकनवानी बैरियर से बिना अनुज्ञा दिए ही कृषि उत्पादन लेकर ट्रक मध्यप्रदेश से गुजरात की ओर आसानी से प्रतिदिन गुजर जाते हैं। उन्हें मंडी बैरियर पर जांच एवं कार्रवाई का डर नहीं है। ऐसे ही बेरोकटोक गुजर रहे ट्रक क्रमांक जीजे 15 वीवी 710 जो कि जावरा के समीप धामड़ी से महावीर ट्रेंडिंग कंपनी से 250 बोरी गेहूं भरकर निकला था, को कृषि उपज मंडी पर जांच के लिए रोका गया तो उसमें इस कृषि उपज के टैक्स भरने के दस्तावेज नहीं थे, जिस पर कृषि उपज मंडी बैरियर के अधिकारियों ने ट्रक को जब्त कर काकनवानी थाने पर खड़ा करवा दिया, बाद में इस गेहूं के लिए 25 हजार 875 रुपए की टैक्स वसूली अधिकारियों द्वारा कंपनी से की गई। इस प्रकार बुधवार को एक ट्रक को रोककर दस्तावेजों की जांच करने से भी शासन को टैक्स के रूप में 25 हजार 875 रुपए प्राप्त हुए जबकि प्रतिदिन इस मार्ग से गुजरात की ओर दर्जनों गाड़ियां गेहूं लादकर गुजर जाती हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.