फुटतालाब गरबोत्सव में जुट रहे हजारों धर्मावलंबी, छोटा पड़ा पंडाल

0
 - कार्यक्रम को संबोधित करते समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन।
– कार्यक्रम को संबोधित करते समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन।

मेघनगर। पहले दिन के बाद से अभी तक वनेश्वर मारुती नंदन हनुमान मंदिर में चल रहे सप्तम वर्ष के विशाल गरबा महोत्सव में प्रतिदिन 15 से 20 हजार लोग प्रदेश के विभिन्न जिलो के साथ साथ जिले के ग्रामों और शहरों से भी पहुंच रहे हैं। प्रदेश के इस सबसे बड़े गरबा आयोजन में अभी तक 50 हजार से अधिक लोग यहां पहुंच रहे हैं। प्रतिदिन हजारों की संख्या में आने वाले श्रधालुओं के लिए प्रदेश के वरिष्ठ समाजसेवी सुरेशचन्द्र पूरणमल जैन और रिंकू जैन द्वारा मंदिर समिति के सदस्यों के साथ मिलकर अतिरिक्त जगह पर बैठने की व्यवस्थाओं के लिए काम किया जा रहा हैं। मां को पालकी पर बैठाकर स्थानीय दलों द्वारा किये गए गरबों को आयोजन के 5वें दिन जहां जमकर प्रशंसा मिली वही छोटे बच्चों के स्थानीय दलों ने जब आदिवासी संस्कृति के साथ साफे बांधकर गरबा किया तो लोग उन्हें देर तक निहारते रहे। पंडाल में भीड़ इतनी बढ़ गई की कई महिलायों को देर तक गरबा खेलने के लिए इंतजार करना पड़ा।
स्वर्ण मंदिर में विराजित मां की जीवंत प्रतिमा के दर्शनों के लिए भारी भीड़
हनुमान मंदिर के ठीक पास स्वर्ण मंदिर में विराजी मातारानी की जीवंत प्रतिमा और उनके लिए विशेष रूप से बनायें गए स्वर्ण मंदिर को देखने प्रतिदिन दूर दूर से मां के भक्त पहुंच रहे हैं। बहुत ही मेहनत और भक्ति भाव की कल्पना के साथ निर्मित किये गए इस स्वर्ण मंदिर में सोने के खंबों के साथ मंदिर के ऊपर और अंदर की ओर की गयीं कलाकारी दर्शनीय होने के साथ साथ भक्ति के भाव जगानें वाली है । ग्रामीणों और शहर के लोगो के आस्थाओं का अनूठा संगम यहां देखने को मिल रहा हैं। प्रतिदिन गरबा खेलने वाली महिलाओं को सीमा जैन, अंतिमबाला, पूजा, पूर्वा, बिन्नी, जूही और प्रेमलता भट्ट द्वारा टोकन देने के बाद प्रोत्साहन पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। मुख्य अतिथियों में जनपद अध्यक्ष थांदला गेंदाल डामोर, नागीन पडियार और जैन परिवार के सभी सदस्यों ने मां की आरती की, मां की महाआरती में बड़ी संख्या में जिले के विभिन्न क्षेत्रों से लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में स्टेट बैंक के चौहान और कासलीवाल भी उपस्थित थे। देर रात विशेष रूप से भाजपा के जिला उपाध्यक्ष अजय पोरवाल भी अपने मित्रों के साथ फुटतालाब पहुंचे। उन्होंने कार्यक्रम के साथ साथ यहां विराजित मां की आकर्षक प्रतिमा की जमकर प्रशंसा की ।
वीणा ठक्कर को सुनने उमड़ा जनसैलाब
भारत में गरबो की सबसे लोकप्रिय गायिका वीणा ठक्कर को सुनने नवरात्री के 5 वे दिन जनसैलाब उमड़ पड़ा। पूरा पंडाल उनको सुनकर मंत्र मुग्ध हो गया, यहां पहुंची वीणा ठक्कर का स्वागत सीमा जैन, अंतिम बाला जैन, पूर्वा जैन, पूजा जैन, बिन्नी ने पुष्प मालाओं से किया। वीणा ठक्कर भी यहां उपस्थित जन सैलाब को देखकर अचंभित दिखाई दी, गरबा खेलने के लिए बने पंडाल के साथ साथ मंच के आस पास महिलाओं की अपार भीड़ को देखते हुए, जिले की बेहतरीन, एसआई अनीता तोमर के नेतृत्व में 5 और महिला सुरक्षा गार्ड के रूप में बहुत ही अच्छे से महिलाओं की सुरक्षा कर उन्हें आयोजन स्थल पर सुरक्षित वातावरण दे रही है। साथ ही युवा समाजसेवी रिंकू जैन और जैकी जैन भी बैठने की अतिरिक्त व्यवस्था तुरंत कर रहे हैं ताकि बिना किसी कठिनाई के मातृशक्ति गरबा खेलने के साथ साथ देख भी सके। प्रदेश के बाहर से आयें लोगो यहां गुजरात के विभिन्न शहरों से पहुंचे संगीत बजानें वाले कलाकारों को सुनकर उनकी भी प्रशंसा करते नहीं थक रहे है, वाद्य यत्रों को देखने के लिए भी मंच के पास लगातार लोगों का ध्यान जा रहा हैं। मां के भजनों जिसमे जगदंबे बोलो अंबे, पावली लईने हूं तो पावागढ़ गई थी देवा गणेशा की धुन और गायन बहुत ही उच्च स्तर का प्रतीत हो रहा हैं, प्रतिदिन देर रात तक मातारानी, भोलेनाथ और श्रीकृष्ण की भजनों पर हो रही नृत्य नाटिकाएं देखने के लिए भी लोग लालायित दिखाई दे रहे हैं। गरबा खेलने वाले दलों की वेशभूषा और भावभंगिमाये जिले के साथ साथ प्रदेश में भी आयोजन को स्थाई और आकर्षक पहचान दिला रही हैं। अलग से गरबा खेलने वालों को प्रतिदिन श्री जैन एवं परिवार द्वारा पुरस्कार दिए जा रहे हैं। समाजसेवी सुरेशचंद्र जैन ने 5वें दिन उपस्थित हजारों लोगों का आयोजन को सफल बनाने और अनुशासित स्वरुप देने के लिए आभार व्यक्त किया हैं ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.